झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ पुलिस ने रांची के युवक को किडनैपरों के चंगुल से छुड़ाया, 7 गिरफ्तार - POLICE RESCUED A PERSON IN RAMGARH

रामगढ़ में पुलिस ने जाल बिछाकर 7 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके चंगुल से एक व्यक्ति को छुड़ाया.

POLICE RESCUED A PERSON IN RAMGARH
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 25, 2025, 7:57 PM IST

रामगढ़:जिला के कुजू थाना क्षेत्र के दिगवार में रांची से आए हुए एक युवक को कुछ लोगों ने धोखे से किडनैप कर एक घर में बंद कर दिया था और उसे छोड़ने के एवज में रुपए की डिमांड की थी.

पूरे मामले की जानकारी रामगढ़ पुलिस अधीक्षक को हुई और रामगढ़ पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी बनाकर कुजू, रामगढ़, मांडू और आसपास के थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी के साथ-साथ पुलिसबलों को दिगवार भेजा. एसआइटी में शामिल इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, कुजू थाना प्रभारी मोहम्मद नौशाद तथा मांडू थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए किडनैप हुए युवक को किडनैपर्स के चंगुल से छुड़वा लिया.

युवक को छुड़ाने के साथ ही पुलिस ने किडनैपर्स को भी गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से बारह लाख पचास हजार नगद के साथ-साथ कई अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं. पुलिस अभी पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.

रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी कि कुछ युवकों ने रांची के एक युवक से धोखाधड़ी कर किडनैप कर लिया है और अब फिरौती की डिमांड कर रहे हैं. किडनैपर्स ने युवक को रामगढ़ जिले के कुजू थाना क्षेत्र दिगवार में रखा हुआ है. इसके बाद पूरी कार्रवाई की गई. पूरे मामले में जांच अभी जारी है, भारी मात्रा में रुपए हरामद किए गए हैं और कुल 7 लोगों को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पूरे मामले का खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details