गढ़वा: जिले का चीर परिचित मांग रही है NH 75 बाईपास और यह बाईपास लगभग 800 करोड़ की लागत से बनकर तैयार भी हो गया है, लेकिन अब इसे कब चालू किया जाता है इसका इंतजार यहां के लोगों को है. इस बाईपास को चालू करने को लेकर कहां समस्या आ रही है, जानिए इस रिपोर्ट में.
बाईपास सड़क बनने में ही अधिक समय ले चुकी है
गढ़वा बाईपास सड़क की बात की जाय तो इस सड़क को बनाने में काफी बिलंब हो चुका है, क्योंकि यह सड़क कब्रिस्तान से होकर गुजर रही थी, जिसे लेकर मुस्लिम समुदाय द्वारा आपत्ति जताई गई, जिसके बाद ओवर ब्रिज के लिए स्टीमेट सरकार को भेजा गया. उसके बाद जब स्टीमेट बनकर आया तब जाकर ओवरब्रिज बनाया गया, जिसकी वजह से एक वर्ष इस सड़क को बनाने में विलंब हुआ, जबकि इस सड़क को जून 2024 में ही चालू हो जाना था.
इस बाईपास के चालू नहीं होने से शहर में लगा रहता है जाम
गढ़वा जिला तीन राज्यों की सीमाओं से लगा है, जिसकी वजह से गढ़वा शहर से होकर बड़े-बड़े वाहन यूपी, बिहार और छत्तीसगढ़ को जाते हैं, जिस कारण शहर में हमेशा जाम जैसी स्थिति बनी रहती है. जाम की वजह से शहर में कई घटनाएं भी घटती रहती हैं, जिसके चलते यहां के लोगों को बाईपास सड़क चालू होने का इंतजार है ताकि गढ़वा शहर को जाम से निजात मिल सके.
उद्घाटन का इंतजार कर रहा है NH 75 बाईपास
देखा जाय तो गढ़वा जिला वासियों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है क्योंकि शहर को जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर केंद्र की सरकार ने लगभग आठ सौ करोड़ की लागत से जिस एनएच 75 बाईपास सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति दी थी आज वह सड़क बनकर तैयार है. बस इस पर चलने के लिए उद्घाटन का इंतजार करना होगा और यह उद्घाटन शायद फरवरी में हो जाय.
इस सिलसिले में पलामू सांसद बीडी राम ने कहा कि 31 जनवरी से सत्र है और सत्र के दौरान जब मैं दिल्ली जाऊंगा तो सड़क परिवहन मंत्री से मिलकर उनसे आग्रह करुंगा कि स्वयं उपस्थित होकर या ऑनलाइन इस महत्वपूर्ण सड़क का उद्घाटन करवा दें, जिससे कि गढ़वा शहर को जाम से सदा के लिए मुक्ति मिल जाए.
ये भी पढ़ेंः
वर्षों बाद खूंटीवासियों का सपना होगा साकार, 1100 करोड़ की लागत से जल्द बनेगी बाइपास सड़क
Deoghar News: देवघर-बासुकीनाथ सड़क होगी फोरलेन, अगले महीने से शुरू होगा काम
खूंटी-रांची बाईपास निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के बीच आई अड़चन, पूर्व सैनिक ने लिखा पत्र