पलामू: जिले के मेदिनीनगर इलाके का रहने वाला एक बुजुर्ग 12 साल से लगातार ब्लैकमेल होता रहा. इस दौरान बुजुर्ग 40 लाख रुपए गवां चुका है. 2014 में एक वीडियो कॉल के जरिए बुजुर्ग सेक्सटॉर्शन का शिकार हुआ था. अलग-अलग अपराधियों ने बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर कई किस्तों में 40 लाख रुपए ऐंठ लिए. पलामू पुलिस के जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में इसका खुलासा हुआ है.
पलामू पुलिस ने कुछ दिन पहले जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में बुजुर्ग ने पुलिस को 40 लाख रुपये की ठगी की बात बताई. बुजुर्ग ने पुलिस को किताबों की खरीद-फरोख्त के बारे में बताया और कहा कि इसके जरिए उसके साथ ठगी की गई है.
इस पूरे मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रशिक्षु आईपीएस को जांच की जिम्मेदारी दी थी. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो कई जानकारियां सामने आईं. जांच में पता चला कि बुजुर्ग व्यक्ति सेक्सटॉर्शन का शिकार हुआ है.
पुलिस इस पूरे मामले में साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और उनकी तलाश कर रही है. जिस बैंक खाते में ब्लैकमेलिंग का पैसा गया है, उसका भी डिटेल लिया जा रहा है. मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने पूरे मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस पूरे मामले की आगे की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:
साइबर अपराध का जाल: 80 प्रतिशत ठगी के मामले फाइनेंशियल फ्रॉड से जुड़े, टेलीग्राम हुआ सबसे खतरनाक