शहडोल। 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. नवमी तिथि के दिन रामनवमी का विशेष पर्व मनाया जाएगा. जो कि इस बार 17 अप्रैल को पड़ रहा है. रामनवमी की तैयारी मंदिरों में जगह-जगह होने लगी है. राम मंदिरों की साफ सफाई का दौर भी शुरू हो चुका है. ऐसे में ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं, कि 'रामनवमी के दिन अगर राम भक्त अभिजीत मुहूर्त में सिर्फ ये पांच आसान से उपाय विधि विधान से पूजा पाठ करके कर लेते हैं, तो उनके किस्मत के ताले खुल जाएंगे धन वर्षा के योग बनने लगेंगे.
रामनवमी में करें ये पांच आसान उपाय
प्रभु श्री राम को अगर प्रसन्न करना चाहते हैं, तो रामनवमी का दिन विशेष होता है. शास्त्रों में भी उल्लेख है कि रामनवमी के दिन अगर राम भक्त विशेष पूजा करते हैं, तो भगवान श्री राम प्रसन्न होते हैं. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि इस बार रामनवमी 17 अप्रैल को पड़ने जा रही है. रामनवमी के दिन जो विशेष मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त है, वो दिन में 11:40 से लेकर के दोपहर में 1:40 के बीच में है. मतलब लगभग 2 घंटे ये अभिजीत मुहूर्त रहेगा. इस अभिजीत मुहूर्त में जो भी राम भक्त ये पांच आसान से उपाय भगवान श्री राम की विधि विधान से पूजा-पाठ के साथ करता है, तो उसे लाभ ही लाभ होगा. धन वर्षा के योग बनेंगे,घर में सुख शांति आएगी.
जानें ये पांच उपाय
पहला उपाय ज्योतिष आचार्य कहते हैं की पहले प्रभु श्री राम की विधि-विधान से पूजा अर्चना करें. जब भोग लगाएं तो धनिया की पंजीरी का भोग लगाएं, ऐसा शास्त्रों में उल्लेख है कि धनिया की पंजीरी प्रभु श्री राम को बहुत पसंद है. धनिया की पंजीरी लगाने से भगवान प्रसन्न होते हैं.
दूसरा उपाए अगर पीला फूल मिल जाए तो 108 सुंदर पीले फूल तोड़ लें और उसकी एक सुंदर सी माला बनवा लें, या खुद बना लें. उस माला को भगवान की कंठ में डाल दें और भगवान के दर्शन करें. विधि विधान से प्रभु श्री राम की पूजा-अर्चना करें तो ऐसे जातकों का भाग्य उदय होने लगता है. किस्मत के रास्ते खुल जाते हैं.
तीसरा उपाय है कोशिश करें की कई अलग-अलग तरह के फल मिल जाएं. अगर नहीं मिल पा रहे हैं तो पांच प्रकार के फल जरूर ले लें. भगवान को अर्पित करें, जिससे भगवान प्रसन्न होते हैं.