बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा, हथियार से लैस डीजे की धुन पर थिरकते दिखे युवा - Ram Navami 2024

Ram Navami In Vaishali: आज देशभर में रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वैशाली में भी इसकी धूम दिखाई दे रही है. रामभक्तों से सड़कें पटी पड़ी है. जय श्रीराम का नारा लगाते हुए श्रद्धालु भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए हैं. युवा परंपरागत हथियार से लैस डीजे की धुन पर थिरके और लाठी चलाने के करतब दिखाया.

वैशाली में रामनवमी
वैशाली में रामनवमी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 17, 2024, 10:17 PM IST

वैशाली: रामनवमी को लेकर पूरा शहर राममय बना गया है. शहर के चारों ओर महावीरी पताका लगे होने से खूबसूरती बढ़ गई है. पूरा शहर मानो भक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा है. रामनवमी को लेकर वैशाली में जय श्रीरामका नारा लगाते हुए श्रद्धालु भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा युवा परंपरागत हथियार से लैस डीजे की धुन पर थिरके और लाठी चलाने के करतब का प्रदर्शन किया.

वैशाली में राम नवमी की धूम

वैशाली में निकाली गई भव्य शोभायात्रा:हाजीपुर के ऐतिहासिक रामचौरा मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में स्थानीय युवा शामिल हुए. शोभायात्रा के राजेंद्र चौक, गांधी चौक से होते हुए रामचौरा मंदिर पहुंचीं. शोभा यात्रा के दौरान पारंपरिक हथियारों से लैस युवा डीजे की धुन पर रखते नजर आए वहीं पारंपारिक तरीके से लाठी चलाने का भी प्रदर्शन लोगों ने खूब लुत्फ उठाया.

हनुमान की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र: शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र श्री राम भक्त वीर हनुमान की बड़ी प्रतिमा थी. हनुमान की प्रतिमा को एक गाड़ी पर लेकर शोभा यात्रा की अगुवाई में लगाया गया. बता दें कि हाजीपुर के रामचौरा मंदिर में प्रभु श्री रामचंद्र के पद चिह्न मौजूद हैं. यही कारण है कि हर वर्ष यहां से रामनवमी के अवसर पर भव्य जुलूस निकाली गई. जुलूस में शामिल युवाओं ने जय श्री राम का खूब नारा लगाया.

पाबंदी के बाद भी डीजे के धून पर थिरके युवा: चुनाव आचार संहिता को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से काफी पाबंदियां लगाई गई थी. खासकर डीजे और पारंपरिक हथियारों पर पूर्ण पर रोक लगाई गई थी. इसके बावजूद स्थानीय हिंदू संगठन के युवाओं ने पूरे जोश के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए. इस दौरान बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल की तैनाती की गई थी. हाजीपुर के विभिन्न चौक चौराहे पर भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details