बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जय श्रीराम' के जयघोष से राम मय हुआ पटना, झांकियों में लोग भक्ति गानों पर झूमते नजर आए - Ram Navami 2024

Patna Ram Navami:पूरे बिहार में रामनवमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. आम और खास सभी भगवान राम की पूजा अर्चना में जुटे हैं. पूजा समितियां के तरफ से झांकियां निकाली गई. डाक बंगला चौराहा पर पहुंची और अतिथियों के द्वारा आरती उतार करके उनका अभिनंदन किया जा रहा है. झाकियों में लोग भक्ति गानों पर झूमते नजर आए.

पटना रामनवमी में निकली भव्य झांकी
पटना रामनवमी में निकली भव्य झांकी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 17, 2024, 9:19 PM IST

पटना में रामनवमी

पटना:बिहार की राजधानी पटना में रामनवमीकी उत्साह चरम पर है. राजधानी का हृदय स्थल डाकबंगला चौराहे और जय श्रीराम के जयघोष से राम मय हो गया है. पटना के सभी सड़कों पर राम ध्वज लहरा रहा है. डाकबंगला चौराहे को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. लाइटों से द्वार बनाया गया है और कई कलाकृतियां बनाई गई है जो लोग भी इस रास्ते से गुजर रहे हैं सेल्फी ले रहे हैं अपने मोबाइल में इस तस्वीर को कैद कर रहे.

पटना में रामनवमी पर उमड़ी भीड़

दुल्हन की तरह सजाया जाता है पटनाःशोभायात्रा के मौके पर पटना को दुल्हन की तरह सजाया गया है. खास तौर पर डाकबंगला चौराहे के इलाके को रंगीन रोशनी में नहला दिया है. श्री राम प्रभु अयोध्या में विराजमान हो गए हैं और इसकी खुशी में श्री श्री रामनवमी पूजा समिति के तरफ से खास आयोजन किया गया है. पूजा समिति के संयोजक सह मंत्री नितिन नवीन के देख में इस कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है. दोपहर के बाद से डाक बंगला चौराहे पर श्रद्धालु भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया.

पटना में रामनवमी पर उमड़ी भीड़

झांकियों की उतारी गई आरती: शाम होने के साथ ही विभिन्न पूजा समितियां के तरफ से झांकियां निकाली गई. डाक बंगला चौराहा पर पहुंची और अतिथियों के द्वारा आरती उतार करके उनका अभिनंदन किया जा रहा है. झाकियों में शामिल सभी लोग भक्ति गानों पर झूमते नजर आए. डाक बंगला चौराहे पर लोगों की हुजूम जुटी हुई है. लोग जय श्री राम के नारे जमकर लगा रहे हैं. मुख्य मंच के पास में 3 मंच बनाया गया है .मुख्य मंच पर बिहार के राज्यपाल ,मुख्यमंत्री, पटना साहिब सांसद के साथ-साथ कई गणमान्य मौजूद रहेंगे.

शंखनाद से गूंजा पटना: पटना के विभिन्न पूजा समितियां के तरफ से 50 से ज्यादा झाकियां निकाली गई. बनारस के कलाकारों द्वारा गंगा आरती और शंखनाद से माहौल भक्तिमय हो गया. गंगा आरती को देख लोगों ने जय श्री राम का नारे लगाये. पुलिस प्रशासन के तरफ से तमाम व्यवस्था किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक रूट में बदलाव कर दिया गया है. सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details