करनाल: आज अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में देश भर में लोग भंडारे का आयोजन कर रहे हैं. भक्त चारों ओर श्री राम के जयकारे लगा रहे हैं. वहीं, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखने के लिए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल करनाल के कर्णेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे.
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: आज अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर में विधिवत रूप से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारत और सनातन धर्म के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. हर कोई भगवान श्री राम के रंग में रंगा हुआ नजर आ है. एक ओर अयोध्या में भव्य आयोजन किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर हरियाणा में के करनाल में सेक्टर- 7 के श्री कर्णेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल ने शिरकत की. यहीं से सीएम ने भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा.
प्राण प्रतिष्ठा लाइव प्रसारण देखने कर्णेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे CM: कार्यक्रम को लाइव देखने से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने श्री कर्णेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की. इस अवसर पर सभी देशवासियों को भगवान श्री राम मंदिर बनने की शुभकामनाएं दी. वहीं, इस कार्यक्रम को देखने के लिए करनाल से हजारों की संख्या में लोग मंदिर पहुंचे. मंदिर में सिर्फ सनातन धर्म के लोग ही नहीं बल्कि मुस्लिम समाज के लोग भी भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम लाइव देखने के लिए मंदिर में पहुंचे.
500 साल के इंतजार के बाद आया यह शुभ दिन- CM: कार्यक्रम से पहले सीएम मनोहर लाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि सैकड़ों वर्षों से जो इंतजार था वह अब समाप्त हो गया है. भगवान श्री राम का अयोध्या में भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने सभी को भगवान श्री राम के मंदिर को बनने की बधाई और शुभकामनाएं दी. मंदिर को लेकर हर कोई उत्साहित है.