हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा लाइव प्रसारण देखने कर्णेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे CM मनोहर लाल, चढ़ाया चांदी का कलश - कर्णेश्वर महादेव मंदिर

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या धाम में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल प्राण प्रतिष्ठा लाइव प्रसारण देखने के लिए करनाल के कर्णेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे. मंदिर पहुंचने पर सीएम ने मंदिर में पूजा अर्चना भी की. इस दौरान सीएम ने कहा कि सैकड़ों वर्षों का इंतजार आज खत्म हुआ है.

CM Manohar lal Visit Karneshwar Mahadev Temple Karnal
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम लाइव देखने कर्णेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे CM मनोहर लाल

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 22, 2024, 1:50 PM IST

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम लाइव देखने कर्णेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे CM मनोहर लाल.

करनाल: आज अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में देश भर में लोग भंडारे का आयोजन कर रहे हैं. भक्त चारों ओर श्री राम के जयकारे लगा रहे हैं. वहीं, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखने के लिए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल करनाल के कर्णेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे.

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: आज अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर में विधिवत रूप से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारत और सनातन धर्म के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. हर कोई भगवान श्री राम के रंग में रंगा हुआ नजर आ है. एक ओर अयोध्या में भव्य आयोजन किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर हरियाणा में के करनाल में सेक्टर- 7 के श्री कर्णेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल ने शिरकत की. यहीं से सीएम ने भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा.

प्राण प्रतिष्ठा लाइव प्रसारण देखने कर्णेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे CM: कार्यक्रम को लाइव देखने से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने श्री कर्णेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की. इस अवसर पर सभी देशवासियों को भगवान श्री राम मंदिर बनने की शुभकामनाएं दी. वहीं, इस कार्यक्रम को देखने के लिए करनाल से हजारों की संख्या में लोग मंदिर पहुंचे. मंदिर में सिर्फ सनातन धर्म के लोग ही नहीं बल्कि मुस्लिम समाज के लोग भी भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम लाइव देखने के लिए मंदिर में पहुंचे.

500 साल के इंतजार के बाद आया यह शुभ दिन- CM: कार्यक्रम से पहले सीएम मनोहर लाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि सैकड़ों वर्षों से जो इंतजार था वह अब समाप्त हो गया है. भगवान श्री राम का अयोध्या में भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने सभी को भगवान श्री राम के मंदिर को बनने की बधाई और शुभकामनाएं दी. मंदिर को लेकर हर कोई उत्साहित है.

कर्णेश्वर महादेव मंदिर में सीएम मनोहर लाल ने चढ़ाया चांदी का कलश

कर्णेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे मुस्लिम समाज के लोग: भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम लाइव देखने के लिए मुस्लिम समाज के लोग भी भारी संख्या में श्री कर्णेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे. प्राण प्रतिष्ठा लाइव देखने के लिए मुस्लिम समाज के लोग काफी उत्साहित नजर आए. मुस्लिम समाज के व्यक्ति सिकंदर ने कहा कि आज सैकड़ों वर्षों के बाद भगवान श्री राम का मंदिर बनकर तैयार हुआ है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुस्लिम समाज के लोग काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि हम सब एक हैं और मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर करना, क्योंकि हम सब एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और आपस में हमें सबको भाई की तरह ही रहना चाहिए.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा लाइव देखने कर्णेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे मुस्लिम समाज के लोग.

भाईचारे की मिसाल: हालांकि जब उनसे सवाल किया गया कि कुछ इसको धार्मिक मुद्दे से जोड़कर देख रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि अगर कोई इंसान राजनीति कर रहा है तो उसको इस मुद्दे पर राजनीति करने दो लेकिन हमें पता है कि हमारा भाईचारा पहले भी था और अभी है राम हम सबके हैं. मुस्लिम समाज के व्यक्ति ने कहा कि हमें बहुत ही खुशी है कि आज भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. उन्होंने कहा कि हम सभी को भाईचारा बनाए रखना चाहिए और एक दूसरे सुख दुख में शामिल होना चाहिए. उन्होंने कहा इतना ही हमारे मुस्लिम समाज के लोग अयोध्या भगवान श्री राम के मंदिर में भी गए हुए हैं.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा लाइव प्रसारण देखने कर्णेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे CM मनोहर लाल.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: अयोध्या के बाद पानीपत में भव्य कार्यक्रम का आयोजन, कैलाश खेर के गाने पर जमकर झूमे लोग

ये भी पढ़ें:प्रभु राम के साथ किन्नरों ने भी काटा था वनवास, कलियुग में राज करने का मिला था आशीर्वाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details