जयपुर : 'सीता-राम और भारत माता दोनों यदि मेरे सामने आ जाएं तो मैं पहले भारत माता को प्रणाम करूंगा, फिर सीता राम जी को प्रणाम करूंगा'. ये कहना है पद्म विभूषण और ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज का. जयपुर में राम कथा के दौरान उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि धारा 370 कश्मीर में दोबारा लागू नहीं होगी.
कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक है भारत : ज्योतिष मठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के कश्मीर में धारा 370 बहाल करने को लेकर दिए बयान पर रामभद्राचार्य ने कहा कि अभी एक व्यक्ति का बयान सुनकर बहुत दुखी हुआ. वो खुद को शंकराचार्य कहते हैं, वो शंकराचार्य भी नहीं है. उनके बयानों पर ध्यान न दें. थोड़े ही दिन में पाक अधिकृत कश्मीर भी हमारा होगा. गोमुख से गंगासागर तक कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारा भारत एक है. जो कोई भारत की तरफ आंख उठाकर भी देखेगा, उनका त्रिदंड उन आंखों को रहने नहीं देगा. जगद्गुरु ने इस मौके पर वंदे मातरम भी गाकर सुनाया.
दीया कुमारी और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लिया आशीर्वाद : छोटी काशी में राम कथा कर रहे जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज को सुनने के लिए प्रदेश भर से लोग जयपुर आ रहे हैं. वहीं, राजनेता भी इसमें पीछे नहीं हैं. पहले राज्यपाल और अब उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ तुलसी पीठ के संस्थापक का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे. कवि सम्राट कुमार विश्वास ने भी जयपुर पहुंचकर रामभद्राचार्य महाराज का आशीर्वाद लिया.