चूरू. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार के लिए नेताओं की दौड़-धूप तेज हो गई है. इसी कड़ी में सीएम भजनलाल शर्मा रविवार को हेलीकॉप्टर से रतनगढ़ पहुंचे. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में रोड शो कर सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश को विकास के नए पथ पर ले जाने के लिए हमें पीएम मोदी के हाथ मजबूत करने होंगे.
सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस ने देश की संस्कृति को बदलने का काम किया है. इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकाल में भ्रष्टाचार का बोलबाला भी था, लेकिन 2014 के बाद देश में बड़ा परिवर्तन हुआ है. कांग्रेस ने केवल गरीबी हटाओं का नारा लगाया था, लेकिन पीएम मोदी ने गरीब को सहारा देकर उसे आर्थिक रूप से ऊंचा उठाने का काम किया है. आज पीएम मोदी ने गरीबी रेखा से नीचे के देश के 25 करोड़ लोगों को ऊपर उठाकर उनकी गरीबी मिटाई है.
कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी : उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. पीएम ने कहा था न खाऊंगा और ना किसी को खाने दूंगा. अगर किसी ने खाया तो अंदर से भी निकाल लूंगा. उनके इस कथन के अनुरूप अब कार्रवाई भी हो रही है. कांग्रेस के भ्रष्टाचारी नेताओं के पास 300-300 करोड़ की राशि मिल रही है. अगर हमें इन भ्रष्टाचारियों को सबक सीखाना है तो मोदी के हाथ मजबूत करने होंगे.