कुल्लू: भाई और बहन के रिश्ते का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन आज देशभर में मनाया जा रहा है. आज के दिन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहनें साल भर इंतजार करती हैं और भाई भी अपनी बहन को उपहार देते हैं. भारत के कई राज्यों में रक्षाबंधन को लेकर अलग-अलग मान्यताएं और परंपराएं भी हैं. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भी एक ऐसी ही अनोखी परंपरा है.
रक्षाबंधन पर कुल्लू की अनोखी परंपरा
कुल्लू जिले कीइस परंपरा के मुताबिक रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई के हाथ राखी तो बांधती है, लेकिन फिर उसे तोड़ने के लिए साली या फिर भारी में होड़ लगी रहती है. जबकि भाई को दशहरा उत्सव तक अपनी उस राखी की रक्षा करनी होती है. वहीं, रक्षाबंधन के दिन से ही साली या फिर भाभी की नजर भाई के हाथ पर बंधी हुई राखी पर रहती है और हंसी मजाक के बीच राखी तोड़ने की इस परंपरा का आज भी कुल्लू जिले में निर्वाह किया जाता है.
साली-भाभी के बीच राखी तोड़ने की होड़
कुल्लू जिले की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली के कुछ गांव में रक्षाबंधन से लेकर दशहरा तक राखी को लेकर जीजा-साली के बीच एक अनोखी प्रतियोगिता शुरू हो जाती है. यहां साली और भाभी को राखी का बेसब्री से इंतजार रहता है, ताकि भाभी अपने देवर और साली अपने जीजा की कलाई पर बांधी गई राखी को तोड़ सके. इसमें अगर साली ने अपने जीजा की राखी को दशहरे से पहले तोड़ दिया तो साली की जीत हो जाती है. अगर साली राखी को नहीं तोड़ पाई तो ऐसे में यह जीत जीजा की मानी जाती है और इस जीत को लेकर घर में जश्न भी मनाया जाता है.
आज भी जारी है ये अनूठी परंपरा