मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राकेश सिंह ने अमिताभ बच्चन को कहा धन्यवाद, क्विज शो में पूछा गया एमपी सरकार से जुड़ा सवाल - RAKESH SINGH THANKED AMITABH

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने बॉलीवुड एक्टर राकेश सिंह को धन्यवाद कहा है. एक क्विज शो में एमपी से जुड़ा सवाल पूछा.

RAKESH SINGH THANKED AMITABH
राकेश सिंह ने अमिताभ बच्चन को कहा धन्यवाद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 9:17 PM IST

जबलपुर: मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने फिल्म अभिनेता व बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का आभार व्यक्त किया है. प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री ने यह आभार इसलिए व्यक्त किया है, क्योंकि फेमस क्विज शो में मध्य प्रदेश सरकार की सड़क से जुड़े एप के बारे में सवाल पूछा गया था. इस क्विज शो का प्रतिभागी भी मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले का निवासी था.

क्विज शो में मध्य प्रदेश सरकार से जुड़ा सवाल

मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह ने फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का धन्यवाद किया है. दरअसल, अमिताभ बच्चन एक फेमस क्विज शो के होस्ट हैं. उन्होंने शो में प्रतिभागी से लोकपथ एप के बारे में सवाल पूछा था. सवाल यह था कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विकसित किया गया मोबाइल एप लोकपथ इनमें से संबंधित किस मुद्दे का समाधान करता है? जिसके चार ऑप्शन थे, स्वास्थ्य, डॉक्टर, विद्यालय और सड़क. प्रतिभागी ने सवाल का सही जवाब दिया. जो सड़क था, यह ऐप सड़क की समस्या के निदान के लिए बनाया गया है. बता दें प्रतिभागी भी मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले का निवासी था. जिसका नाम रचित है, उन्होंने शो में करीब 3 लाख की राशि जीती है.

राकेश सिंह ने अमिताभ बच्चन को कहा धन्यवाद (ETV Bharat)

राकेश सिंह ने अमिताभ बच्चन को धन्यवाद दिया

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने वीडियो जारी कर अभिनेता अमिताभ बच्चन को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि "उनके द्वारा तैयार किया यह ऐप अब अपनी राष्ट्रीय छवि बन चुका है. इसीलिए इस देश के एक सबसे महत्वपूर्ण क्विज कंपटीशन में पूछा गया." दरअसल, बीते दिनों लोक निर्माण विभाग ने लोकपथ नाम से एक ऐप बनाया था. जिसमें कोई भी नागरिक अपने क्षेत्र की खराब सड़क की फोटो लेकर इस ऐप में अपलोड कर सकता है. फोटो अपलोड होने के 7 दिन के भीतर खराब सड़क के गड्ढे भरे जाते हैं.

राकेश सिंहने बताया कि "अब तक इस ऐप के माध्यम से 4536 शिकायतें प्राप्त हुई. जिनमें से 95% शिकायतों का निराकरण 7 दिन के भीतर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details