झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: समाज को बांटने वालों को जनता ने नकारा, झारखंड में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार- डॉ सरफराज अहमद - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

Sarfaraz Ahmed targeted BJP. राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद ने झारखंड में फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है.

Dr Sarfaraz Ahmed
कार्यकर्ताओं के साथ राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 20, 2024, 9:14 PM IST

गिरिडीहःझारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को संपन्न हो गया. लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आया. शाम तक लोग वोटिंग के लिए अपने बूथों पर कतारबद्ध नजर आये. इस दौरान राज्यसभा सांसद ने ईटीवी भारत से बात करते हुए झारखंड में इंडिया गठबंधन सरकार बनने का दावा किया है.

समाज को तोड़ने वालों को जनता ने नकाराः सरफराज

डॉ सरफराज कहा कि राज्य की जनता ने समाज के बांटने वालों को नकार दिया है. बंटेंगे तो कटेंगे की बात कर जनता को गुमराह करने वालों की मंशा नाकाम हो गई है. जनता काम के आधार पर अपना जनमत दे रही है. डॉ सरफराज ने कहा कि उनकी पार्टी काम के आधार पर लोगों से वोट मांगने पहुंची थी, जिसका राज्य की जनता ने स्वागत किया है.

राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद से बात करते ईटीवी भारत संवाददाता आबिद अंजुम. (वीडियो-ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि हमने काम करने के बाद जनता से समर्थन मांगा, जबकि विपक्ष के लोग समाज को विखंडित करने और काम करेंगे की बात पर जनता के बीच गए थे. जिसे झारखंड की जनता ने समझा और जनता ने समाज को बांटने वालों को नकार दिया है.

राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज ने कहा कि जनता ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यों को सराहा और अपना समर्थन दिया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि फिर से राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की तरह इंडिया गठबंधन ने समाज को बांटने की राजनीति का सहारा नहीं लिया, इसलिए जनता इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान किया है.

गांडेय सीट हमारी थी और हमारी रहेगीः सरफराज

गांडेय विधानसभा को लेकर डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि हार जीत का मार्जिन घटता-बढ़ता रहता है. मार्जिन जो भी हो, लेकिन गांडेय विधानसभा की सीट कल्पना सोरेन जीत रही हैं. बातचीत के क्रम में राज्यसभा सांसद पूरे आश्वस्त दिखे और इंडिया गठबंधन की जीत को सुनिश्चित बताया.

इस दौरान उन्होंने गांडेय विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद कुद्दुस अंसारी को झामुमो को समर्थन देने पर साधुवाद दिया. मौके पर झामुमो नेता शाहनवाज अंसारी, मोहम्मद सलीम, उमेश दास, कांग्रेस नेता मोहम्मद शमीम, क्यामुल हक, मोहम्मद मिंसार, मोहम्मद लुकमान, कय्यूम अंसारी समेत काफी संख्या में समर्थक उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: गांडेय के दो बूथ में गड़बड़ी, बोले डीसी- कर्मियों पर होगी कार्रवाई

हटाए गए गांडेय के बूथ संख्या 338 के पीठासीन पदाधिकारी, बीजेपी ने की थी शिकायत

Jharkhand Election 2024: इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने फिर से सरकार बनाने का किया दावा, भाजपा के बड़े नेताओं पर की भविष्यवाणी

ABOUT THE AUTHOR

...view details