गिरिडीहःझारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को संपन्न हो गया. लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आया. शाम तक लोग वोटिंग के लिए अपने बूथों पर कतारबद्ध नजर आये. इस दौरान राज्यसभा सांसद ने ईटीवी भारत से बात करते हुए झारखंड में इंडिया गठबंधन सरकार बनने का दावा किया है.
समाज को तोड़ने वालों को जनता ने नकाराः सरफराज
डॉ सरफराज कहा कि राज्य की जनता ने समाज के बांटने वालों को नकार दिया है. बंटेंगे तो कटेंगे की बात कर जनता को गुमराह करने वालों की मंशा नाकाम हो गई है. जनता काम के आधार पर अपना जनमत दे रही है. डॉ सरफराज ने कहा कि उनकी पार्टी काम के आधार पर लोगों से वोट मांगने पहुंची थी, जिसका राज्य की जनता ने स्वागत किया है.
उन्होंने कहा कि हमने काम करने के बाद जनता से समर्थन मांगा, जबकि विपक्ष के लोग समाज को विखंडित करने और काम करेंगे की बात पर जनता के बीच गए थे. जिसे झारखंड की जनता ने समझा और जनता ने समाज को बांटने वालों को नकार दिया है.
राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज ने कहा कि जनता ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यों को सराहा और अपना समर्थन दिया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि फिर से राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की तरह इंडिया गठबंधन ने समाज को बांटने की राजनीति का सहारा नहीं लिया, इसलिए जनता इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान किया है.
गांडेय सीट हमारी थी और हमारी रहेगीः सरफराज