भोपाल।मध्य प्रदेश से राज्यसभा जाने को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खुद को इस रेस से बाहर बताया है. कमलनाथ को मध्यप्रदेश से राज्यसभा भेजे जाने के मामले में उन्होंने कहा कि 'इसका फैसला पार्टी करेगी.' हालांकि हम सभी की इच्छा है, मध्य प्रदेश से सोनिया गांधी राज्यसभा में चुनकर जाएं.' उधर कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा 'जो लोग गए हैं, वह सालों से बीजेपी के लिए ही काम कर रहे थे. इन नेताओं को पार्टी से पहले ही निकाला जा चुका है.'
सोनिया गांधी से की अपील
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि 'पार्टी की तरफ से पत्र भेजकर सोनिया गांधी से अनुरोध किया गया है कि वे मध्य प्रदेश से राज्यसभा में जाएं. कमलनाथ ने भी पिछले दिनों सोनिया गांधी से मिलकर इसका अनुरोध किया है. इस तरह का अनुरोध सभी राज्यों की कांग्रेस ईकाइयों द्वारा किया गया है.' जब उनसे सवाल किया गया कि कमलनाथ राज्यसभा जाएंगे तो उन्होंने कहा कि 'इसका फैसला पार्टी करेगी. उनके राज्यसभा में जाने के सवाल पर जीतू पटवारी ने कहा मुझे जो पद मिला है, मैं उससे संतुष्ट हूं. मैं न राज्यसभा का उम्मीदवार था, न रहूंगा.'