राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रविंद्र सिंह भाटी के समर्थन में उतरा राजपूत समाज, सुरक्षा की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन - Rajput samaj support Bhati - RAJPUT SAMAJ SUPPORT BHATI

Rajput samaj support Bhati, भीलवाड़ा में शुक्रवार को राजपूत समाज ने रविंद्र सिंह भाटी के समर्थन में कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान समाज ने भाटी की सुरक्षा की मांग की. साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

Rajput samaj support Bhati
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी (ETV BHARAT Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 3, 2024, 4:15 PM IST

राजपूत नेता कान सिंह खारडा (ETV BHARAT Bhilwara)

भीलवाड़ा. शिव विधायक व बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को धमकी मिलने के बाद से उनकी सुरक्षा की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शनों का दौर जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को भीलवाड़ा में राजपूत समाज की ओर से कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान समाज ने भाटी की सुरक्षा की मांग की. साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान रविंद्र सिंह भाटी खासा सुर्खियों में रहे. वहीं, उन्हें सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से लगातार धमकियां मिल रही है. ऐसे में अब भाटी के समर्थन में राजपूत समाज उतर आया है. वहीं, शुक्रवार को समाज के लोगों ने भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान रविंद्र सिंह भाटी को विशेष सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की गई. साथ ही इसको लेकर मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौपा गया.

इसे भी पढ़ें -रविंद्र सिंह भाटी को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग, श्री राजपूत सभा ने जयपुर में किया प्रदर्शन, सरकार को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी - Ravindra Singh Bhati Death Threat

इस दौरान राजपूत नेता कान सिंह खारडा ने कहा कि बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी व शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को चुनाव प्रचार व मतदान खत्म होने के बाद लगातार धमकियां मिल रही है, जो बहुत ही चिंता का विषय है. लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने व वोट देने का हक है. इस लोकतंत्र में जनता अपने स्व विवेक से निर्णय कर 5 साल के लिए अपना जनप्रतिनिधि चुनती है. वहीं, इस बार रविंद्र सिंह भाटी के चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें जो जान से मारने की धमकी मिली है वो अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसे में हमारी मुख्यमंत्री से मांग है कि वो शिव विधायक को विशेष सुरक्षा मुहैया कराए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details