भीलवाड़ा. शिव विधायक व बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को धमकी मिलने के बाद से उनकी सुरक्षा की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शनों का दौर जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को भीलवाड़ा में राजपूत समाज की ओर से कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान समाज ने भाटी की सुरक्षा की मांग की. साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान रविंद्र सिंह भाटी खासा सुर्खियों में रहे. वहीं, उन्हें सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से लगातार धमकियां मिल रही है. ऐसे में अब भाटी के समर्थन में राजपूत समाज उतर आया है. वहीं, शुक्रवार को समाज के लोगों ने भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान रविंद्र सिंह भाटी को विशेष सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की गई. साथ ही इसको लेकर मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौपा गया.