मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निर्माणाधीन 3 मंजिला इमारत से मचान टूटा, प्लास्टर के कार्य में लगे एक मजदूर की मौत, दो कारीगर घायल - building Scaffolding collapsed

राजगढ़ जिले के ब्यावरा में दर्दनाक हादसा हो गया. निर्माणधीन 3 मंजिला इमारत का मचान टूटने से एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि दो कारीगर घायल हो गए. यह लोग बिल्डिंग में प्लास्टर का कार्य कर रहे थे, तभी हादसा हो गया.

BUILDING SCAFFOLDING COLLAPSED
निर्माणाधीन 3 मंजिला इमारत से मचान टूटा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2024, 6:44 AM IST

Updated : Sep 2, 2024, 7:00 AM IST

राजगढ़:मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सबसे बड़े शहर ब्यावरा में रविवार को फिर एक निर्माणधीन मकान में हादसा हो गया. मचान टूटने के कारण तीसरी मंजिल पर प्लास्टर का कार्य कर रहे दो कारीगर घायल हो गए और एक मजदूर की मौत हो गई. बता दें कि बीते कुछ माह पूर्व ब्यावरा शहर में निर्माणधीन तीन मंजिला इमारत के गिरने से भी एक मजदूर की मौत हो गई थी. वही कुछ लोग घायल भी हुए थे. जिसका मामला अभी शांत नही हुआ था की रविवार को ऐसा ही हादसा हो गया. निर्माणधीन मकान की तीसरी मंजिल पर बंधे मचान टूटकर गिर गई. जिसमें फिर मजदूर को अपनी जान गवानी पड़ी.

मचान की बल्ली टूटने से मजदूर की मौत (ETV Bharat)

प्लास्टर का कार्य कर रहे थे कारीगर, मजदूर
जानकारी के मुताबिक, ब्यावरा शहर में रेलवे स्टेशन रोड पर गोपाल सोनी के निर्माणधीन मकान की तीन मंजिला इमारत में प्लास्टर का कार्य किया जा रहा था. जिसमें मचान बांधकर रविवार को प्लास्टर के कार्य को कारीगर राज जाटव और चेतन सिलावट के साथ एक मजदूर जगदीश दांगी अंजाम दे रहे थे. उसी दौरान अचानक मचान की बल्ली टूटी और वे तीनों नीचे गिर गए. इस हादसे में मजदूर जगदीश पिता कन्हैयालाल दांगी की मौत हो गई. जिसके शव को ब्यावरा सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखा गया है. वहीं दोनों गंभीर घायल कारीगर राज और चेतन को ब्यावरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.

Also Read:

भोपाल में अचानक भरभरा कर गिरी बिल्डिंग, मलबे में दबा मजदूर, पुलिस जांच में जुटी

महू में निर्माणाधीन फार्महाउस की छत गिरी, मलबे में दबने से 5 से अधिक मजदूरों की मौत

मचान में लगी बल्ली टूटने से हुआ हादसा
वहीं, मामले में ब्यावरा देहात थाना प्रभारी गोविंद मीणा का कहना है कि, ''रेलवे स्टेशन रोड पर गोपाल सोनी के मकान का कार्य चल रहा था. जिसकी तीसरी मंजिल पर मचान बांधकर प्लास्टर का कार्य कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई. जिसके शव को सिविल अस्पताल लाया गया है. सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के सुपुर्द किया जाएगा. वहीं, दो कारीगर घायल है जिनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. मचान में लगी हुई बल्ली टूटने के कारण यह घटना घटित हुई है.''

Last Updated : Sep 2, 2024, 7:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details