मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पहले पुलिस पर पत्थर बरसाए, अब बोले- अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है - RAJGARH POLICE RAID

राजगढ़ जिले के गुलखेड़ी में पुलिस ने अपराधियों के ठिकानों पर बुलडोजर चलवाया और आरोपियों का जुलूस निकाला.

Rajgarh police raid
पुलिस पर पथराव करने वाले आरोपी गिरफ्त में (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 12:50 PM IST

राजगढ़: राजगढ़ जिला पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में है. अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है. बदमाशों का सरेबाजार जुलूस निकाला जा रहा है. जिले में खुलेआम जुआ, सट्टा और शराब बेचने की शिकायतों के मद्देनजर पुलिस ने कार्रवाई कर बदमाशों के ठिकानों पर बुलडोजर चलवाया. बदमाशों को गिरफ्तार कर बाजार में जुलूस निकाला. इस दौरान बदमाशों से नारे लगवाए "अपराध करना पाप, पुलिस हमारी बाप है".

गांव में दबिश देने पर पुलिस पर पथराव किया था

बता दें कि बीते माह लाठी-डंडे और पत्थर से पुलिस पर हमला करने वाले लोगों के विरुद्ध शुक्रवार को पुलिस कार्रवाई की. उनके ठिकानों पर बुलडोजर चलवा दिए. पुलिस ने पत्थर फेंकने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया और गांव में ही उसका जुलूस निकाला. अब ये बदमाश पुलिस पर हमला नहीं करने की दुहाई दे रहे हैं. पुलिस ने इन बदमाशों से ये भी कहलवाया 'अगर अपराध की गतिविधियां करोगे तो ऐसा हाल होगा." ये मामला बोड़ा थाना क्षेत्र के गुलखेड़ी गांव का है.

राजगढ़ में अपराधियों के ठिकानों पर चला बुलडोजर (ETV BHARAT)
बुलडोर कार्रवाई के दौरान तैनात पुलिस (ETV BHARAT)

पुलिस ने गांव में दबिश देकर आरोपी का जुलूस निकाला

गुलखेड़ी गांव में जब पुलिस इन बदमाशों को पकड़ने गई तो पुलिस हमला कर दिया गया था. ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरों से हमला किया था. घटना के बाद सारे बदमाश फरार थे. इनकी तलाश में पुलिस जुटी थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुलखेड़ी गांव में दबिश दी. मौके से एक आरोपी राहुल गिरफ्तार कर जुलूस निकाला गया. इस मामले में राजगढ़ जिला पुलिस के पीआरओ व एसआई जितेन्द्र अजनारेका कहना है "पुलिस अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details