मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ पुलिस की कार्रवाई से किसान क्यों हुए गदगद, एसपी ने ट्रैक्टर पर बैठक क्यों की प्रेस वार्ता - Rajgarh Police action

राजगढ़ जिले से चोरी हो रहे ट्रैक्टर्स के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने चोरी के 6 ट्रैक्टर जब्त कर 12 चोरों को गिरफ्तार किया है. ये चोर ट्रैक्टर चोरी कर इन्हें अन्य राज्यों में बेच देते थे. किसानों ने पुलिस का इस सफलता पर सम्मान किया है.

Rajgarh Police action
चोरी के ट्रैक्टर बरामद होने के बाद एसपी आदित्य मिश्रा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 12:43 PM IST

राजगढ़।बीते दिनों राजगढ़ पुलिस ने मंदिरों में होने वाली चोरी का खुलासा किया था वहीं, मंगलवार को राजगढ़ जिले से चोरी करके अलग-अलग प्रदेशों में बेचे जाने वाले किसानों के ट्रैक्टर्स का चौंकाने वाला खुलासा राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने किया है. पुलिस ने चोरी के इस मामले में 6 ट्रैक्टर जब्त किए हैं और 12 चोरों को गिरफ्तार किया है. राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने पुलिस अधिक्षक कार्यालय में जब्त ट्रैक्टर पर बैठकर प्रेस वार्ता की.

राजगढ़ जिले से चोरी हो रहे ट्रैक्टर्स बरामद (ETV BHARAT)

ट्रैक्टर्स खरीदने वाले पंजाब व हरियाणा के

एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया "पिछले कुछ महीनों से राजगढ़ जिले में चोरी की घटनाए सामने आ रही थीं, जिन्हें पुलिस ने ट्रेस करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने 6 ट्रैक्टर जब्त किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 42 लाख रुपये है. शेष आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है. चोरी के ट्रैक्टर खरीदने में मुख्य भूमिका निभाने वाला आरोपी पंजाब और हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं, जिसमें मुख्य आरोपी जसमीत पिता रेशम सिंह है. जिसका नाम लगातार चोरी के ट्रैक्टर खरीदने में आता रहा है. वह अभी तक किसी भी प्रदेश की पुलिस की गिरफ्त में नही था, जिसे भी हमने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है."

किसानों ने किया पुलिस का सम्मान (ETV BHARAT)
चोरी के ट्रैक्टर बरामद होने के बाद पुलिस खुश (ETV BHARAT)

इंजन नंबर व चैसिस नंबर तक बदल देते थे

एसपी ने बताया "विवेचना के दौरान कुछ ऐसी बातें भी निकलकर सामने आई कि कुछ जगह के RTO ऑफिस के अधिकारी इनके साथ मिलकर चोरी के ट्रैक्टर के फर्जी दस्तावेज तैयार करके उपलब्ध करा देते थे और उन्हे ऑनलाइन भी सबमिट कर दिया जाता था, जिस कारण इंजन नंबर और चैसिस नंबर भी ऑनलाइन रिकॉर्ड में सही साबित होते हैं." अन्य थाने या जिले की पुलिस जब चोरी गए ट्रैक्टर की तस्दीक करने के लिए जाती तो ये कन्फर्म नहीं हो पाता था कि ट्रैक्टर वाकई चोरी का है भी या नहीं. इस बार ये लोग नंबर प्लेट्स बदलने में देर कर गए और पुलिस जल्दी इनके पास पहुंच गई.

ट्रैक्टर पर ही एसपी ने की प्रेस वार्ता (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़े....

बाइक चोर गिरोह के 3 बदमाश गिरफ्तार, पॉकेट खर्च के साथ ही नशा करने के लिए करते थे वारदात

कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने के बाद भी युवक क्यों बन गया वाहन चोर

यूपी, हरियाणा व राजस्थान से जब्ती

राजगढ़ पुलिस ने उत्तरप्रदेश से तीन, राजस्थान से दो और हरियाणा से एक ट्रैक्टर जब्त किया है. वहीं आरोपी जसवीर पिता रेशम सिंह, मुस्ताक पिता इस्माइल, आदिल पिता अजीज खा, बिलाल खां मेवाती पिता खलील मेवाती, काशीराम भील,दीवान भील, प्रगट सिंह, आसिफ पिता अंसार, मनोज पिता लक्ष्मीनारायण राठौर, आबिद पिता आमीन खां, जीतराम पिता नाथूलाल मीना और मोनू उर्फ मंटू पिता घनश्याम को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details