Vande Bharat Sleeper Train: यह सभी जानते हैं कि वंदे भारत एक्सप्रेस सेमी हाई स्पीड ट्रेन देश की शान बन चुकी है. कम समय में बेहतर सफर रेल यात्रियों को अच्छा अनुभव देती है. यह ट्रेन जल्द ही स्लीपर वर्जन में भी ट्रैक पर दौड़ेगी, जिसका सफल ट्रायल भी देश के अलग अलग हिस्सों में किया जा रहा है. अब जल्द ही भोपाल रेल मंडल में भी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल होने जा रहा है. इसके साथ ही रेलवे द्वारा मध्य प्रदेश को पहली नियमित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मिलने की संभावना जताई जा रही है.
भोपाल से एमपी-यूपी-दिल्ली के बीच होगा ट्रायल
राजस्थान के कोटा रेल मंडल के बाद भोपाल रेल मंडल में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के ट्रायल को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. यह ट्रायल भोपाल झांसी ग्वालियर आगरा से दिल्ली ट्रैक पर किया जाएगा. जिसके लिए भारतीय रेलवे द्वारा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की एक रैक भोपाल भेजी जाएगी. इससे पहले तैयारियों और तकनीकी व्यवस्थाओं की जांच के लिए रेलवे के सेफ्टी कमिश्नर की टीम भी राजधानी भोपाल आएगी, जो इस ट्रायल की मॉनीटरिंग करेगी.
जल्द जारी हो सकता है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का शेड्यूल
भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों की मानें तो पिछले दिनों भोपाल-दिल्ली रूट पर रेलवे द्वारा सर्वे किया गया था. जिसकी रिपोर्ट भी भेजी जा चुकी है. ऐसे में प्रस्तावित ट्रायल के बाद भोपाल से इंदौर और जबलपुर के बीच वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित संचालन किया जा सकता है. जिसके लिए शेड्यूल भी रेलवे की ओर से जारी किया जाएगा. हालांकि इसमें कितना समय लगेगा फिलहाल यह तय नहीं है.
वंदे भारत ट्रेन को मिल रहा शानदार रिस्पांस
भोपाल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि "वंदे भारत ट्रेन को पूरे देश में बहुत शानदार रिस्पांस मिल रहा है. मध्य प्रदेश के यात्रियों को भी इस ट्रेन की सुविधा पसंद आई है. इसको देखते हुए बोर्ड की तरफ से कुछ स्लीपर वन्दे भारत प्लान की जा रही हैं."
- तूफानी रफ्तार से दौड़ी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, पहले रन में मध्य प्रदेश से यूपी तक उड़ाई धूल
- आ गया प्रीमियम ट्रेनों का बॉस, भोपाल से लखनऊ और पटना के लिए दौड़ेंगी स्लीपर वंदे भारत ट्रेन
एमपी में हुआ था पहला ट्रायल
बता दें कि, वंदे भारत एक्सप्रेस की सफलता के बाद भारतीय रेल विभाग द्वारा तेजी से वंदे भारत के स्लीपर वर्जन पर काम किया गया. 20 दिसंबर 2024 को इस बहुप्रतीक्षित ट्रेन का पहला सफल ट्रायल मध्य प्रदेश के खजुराहो और उत्तर प्रदेश के महोबा स्टेशन के बीच किया गया था. करीब चार दिन तक ट्रायल किए जाने के बाद हाल ही में राजस्थान के कोटा रेल मंडल में भी इसका सफल ट्रायल पूरा हुआ. जहां यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ी और अब अगला ट्रायल भोपाल रेल मंडल में प्रस्तावित है. यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं और रेलवे द्वारा तैयार सबसे एडवांस सुरक्षा प्रणाली से लैस है.