जबलपुर: शहर में 60 मेट्रो बस चलती हैं और इन मेट्रो बसों में शहर के हजारों लोग यात्रा करते हैं. इन्हीं में से एक मेट्रो बस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो किसी यात्री ने बनाया है, इसमें एक बस का ड्राइवर रील देखते हुए बस चल रहा है. इस दौरान वह स्टेरिंग भी संभाल रहा है और गियर भी बदल रहा है. लेकिन अपनी इस होशियारी में उसने 50 से ज्यादा बस के भीतर बैठे हुए लोगों की जान खतरे में डाली और सड़क पर चलने वाले लोगों को भी खतरा पैदा किया, क्योंकि बस इस दौरान काफी स्पीड में है. ऐसे हालात में दुर्घटना कुछ सेंकड में घट सकती है, लेकिन लापरवाह बस ड्राइवर लगातार रील देखते हुए बस चलाता रहा.
'नौकरी से हटाए जाएगें ऐसे ड्राइवर'
जबलपुर शहर में मेट्रो बस का संचालन नगर निगम करता है. इस मामले में नगर निगम के मेट्रो बस संचालक गतिविधि को देखने वाले अधिकारी सचिन विश्वकर्मा ने बताया कि "नगर निगम पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के मॉडल पर मेट्रो बस का संचालन करवा रहा है. इसमें बस के भीतर का स्टाफ रखने का काम ठेकेदार का है. बस ठेकेदार ही नगर निगम बस मालिकों को प्रति किलोमीटर के हिसाब से पेमेंट करता है. इसलिए इस शिकायत पर वे ठेकेदार के माध्यम से कार्यवाही करवाएंगे." सचिन विश्वकर्मा का कहना है कि "यह बड़ी लापरवाही है और ऐसे ड्राइवर को तुरंत नौकरी से हटाया जाएगा."
- हाईवे पर मौत का तांडव, तेज रफ्तार ट्रक और कार में सीधी टक्कर, देखें वीडियो
- भोपाल में फास्ट चार्जिंग स्टेशन इंस्टाल, एक हफ्ते तक चार्जिंग फ्री, 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी गाड़ी
ड्राइवर के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई
यह मामला जबलपुर पुलिस तक भी पहुंच गया है. जबलपुर के एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि "इसमें ड्राइवर की लापरवाही है. ऐसी लापरवाही कई लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है. इसलिए ऐसे ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वे इस वीडियो की जांच करके इस ड्राइवर तक पहुंच कर उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे."