मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल राजगढ़ में बड़ी लापरवाही, PICU वार्ड में डेढ़ घंटे तक नहीं थी बिजली, भगवान भरोसे मासूमों की जान

No electricity in PICU ward rajgarh hospital : करोड़ों की लागत से बने जिला अस्पताल के पीआईसीयू वार्ड में छोटे बच्चों को गंभीर अवस्था में भर्ती किया जाता है, ऐसे में यहां बिजली की सप्लाई रुक जाना एक बड़ी लापरवाही है.

No electricity in PICU ward rajgarh hospital
जिला अस्पताल राजगढ़ में बड़ी लापरवाही

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 8:52 AM IST

जिला अस्पताल राजगढ़ में बड़ी लापरवाही

राजगढ़. मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिला अस्पताल से एक बार फिर बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां पीआईसीयू वार्ड (PICU Ward) में डेढ़ घंटे तक बिजली नहीं रही. यहां गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बच्चे भर्ती रहते हैं. ऐसे में अस्पताल में बिना बिजली के ऑक्सीजन सप्लाई भी बाधित रही. ऐसे में किसी जनहानि की स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता था.

करोड़ों के पीआईसीयू वार्ड किस काम के?

करोड़ों की लागत से बने जिला अस्पताल (District hospital rajgarh) के पीआईसीयू वार्ड में छोटे बच्चों को गंभीर अवस्था में भर्ती किया जाता है, जहां वेंटिलेटर पर भी बच्चों को रखा जाता है. ऐसे में इस वार्ड की ऑक्सीजन व बिजली सप्लाई रुक जाना एक बड़ी लापरवाही है. गौरतलब है कि यहां के सिविल सर्जन लगातार अव्यवस्थाओं के कारण जनप्रतिनिधियों के निशाने पे रहते हैं और इन्हें हटाने की मांग भी लगातार की जा रही है.

पीआईसीयू वार्ड में बैकअप क्यों नहीं?

राजगढ़ जिला अस्पताल में 10 बैकअप जनरेटर रखे गए हैं, इसके बावजूद हालत यह है कि पीआईसीयू वार्ड में जनरेटर से बिजली सप्लाई नहीं हो पाती. इस मामले में यहां के प्रबंधक का जवाब भी बड़ा ही अजीबोगरीब है, राजगढ़ जिला अस्पताल के प्रबंधक कहते हैं कि ऐसी स्थिति में पेशेंट को रेफर करने का इंतजाम करके रखा गया है. पीआईसीयू वार्ड में जनरेटर से बिजली सप्लाई के कनेक्शन करने के लिए कई बार लिखित में आवेदन भी दे चुके हैं.

Read more -

राजगढ़ में गुस्से में आग बबूला हुआ पति, पत्नी की कनपटी पर कर दिया फायर

रोडमल नागर BJP की पहली पसंद, राजगढ़ से तीसरी बार मौका, क्या भाजपा के गढ़ में जीत पाएगी कांग्रेस!

डॉक्टर्स का ये है कहना -

पीआईसीयू की डॉक्टर शिशु रोग विशेषज्ञ चंदा दांगी ने कहा, ' यहां पर पहले भी ऐसी चीजें हो चुकी हैं. उस टाइम पर भी हमने लिखित में आवेदन भी दिया, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. ऐसे में कई बच्चे जो की ऑक्सीजन सपोर्ट और वेंटीलेटर के सहारे एडमिट हैं उनको बड़ी हानि भी हो सकती है. हमने बीते सोमवार को ही इसके लिए आवेदन दिया लेकिन 6 दिन बीत जाने पर भी किसी तरह की कोई सूचना अभी तक हमे नहीं मिली है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details