राजगढ़। ब्यावरा जनपद पंचायत के सीईओ ईश्वर सिंह वर्मा के खिलाफ मिली भ्रष्टाचार की शिकायत पर राज्यमंत्री उसे निलंबित करने की मांग पर अड़ गए. इसके लिए उन्होंने धरने पर बैठने की भी बात कर डाली. इसके बाद कलेक्टर ने जनपद सीईओ को ब्यावरा जनपद पंचायत से हटाकर राजगढ़ अटैच कर दिया. साथ ही सीईओ के खिलाफ जांच बैठा दी गई है. नरसिंहगढ़ जनपद सीईओ राजीव मिश्रा को जनपद पंचायत ब्यावरा का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है. Collector Removed Biaora CEO
सरपंच संघ ने सीईओ की खोल दी पोल
गुरुवार को राजगढ़ जिले के विश्राम गृह में एमपी सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरायण सिंह पंवार जिले के सभी विभागों की बैठक ले रहे थे. बैठक में कलेक्टर हर्ष दीक्षित और जिला पंचायत सीईओ महिप किशोर तेजस्वी सहित तमाम विभागों के प्रमुख शामिल थे. इसी दौरान सरपंच संघ के सदस्यों ने ब्यावरा जनपद के सीईओ ईश्वर सिंह वर्मा के खिलाफ किसी भी काम को मंजूरी देने के लिए 20 प्रतिशत कमीशन लेने की शिकायत कर दी. इसके अलावा उन्होंने किसी का फोन नहीं उठाने सहित कई आरोप लगाए.
यह भी पढ़ें: |