राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में केवट समाज ने एक नई पहल की है, जहां पहली बार मां के निधन के बाद आयोजित पगड़ी कार्यक्रम में बेटी के सिर पर पगड़ी बांधी गई. इसकी चर्चा पूरे राज्य में हो रही है और बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ नारे को चरितार्थ करते इस पहल की सराहना की जा रही है. बेटों को प्राथमिकता देने वाले केवट (भोई) समाज में बेटियों को पुत्र के बराबर सम्मान देने का निर्णय लिया गया.
बेटी को पुत्र के समान दर्जा
राजगढ़ के तिलक मार्ग में निवास करने वाले हरिशंकर मेवाड़े का कुछ साला पहले ही निधन हो गया था. वहीं, विगत दिनों हरिशंकर की पत्नी धापूबाई ने भी कैंसर की बीमारी से जूझते हुए दम तोड़ दिया. स्वर्गीय धापूबाई मेवाड़े का शनिवार को पगड़ी कार्यक्रम और कन्या भोज का आयोजन किया गया. इस दौरान केवट समाज के लोगों ने निर्णय लिया कि घर की सबसे बड़ी बेटी को पुत्र के समान दर्जा दिया जाए. इसके बाद बेटी रिया मेवाड़े को पगड़ी पहनाई गई और कन्या भोज सहित अन्य कार्यक्रम सामाजिक रीति-रिवाज के साथ संपन्न किया गया.
ये भी पढ़ें: |