ETV Bharat / state

पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, आसमान में उठा धुएं का गुबार, करीब 10 दुकानें जलकर खाक - JABALPUR FIRECRACKER SHOPS BURNT

जबलपुर के पटाखा बाजार में आग लग गई. यहां लगभग 100 दुकानें मौजूद हैं, जिनमें करीब 10 से अधिक दुकान के जलने की खबर है.

JABALPUR FIRECRACKER SHOPS BURNT
पटाखा बाजार में लगी भीषण आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 26, 2025, 7:47 PM IST

Updated : Jan 26, 2025, 7:58 PM IST

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर के पटाखा बाजार में रविवार को अचानक आग लग गई. घटना में कई पटाखा दुकाने जलकर खाक हो गईं. बताया जा रहा है कि कुछ लोग धुंआ निकलते देख मौके पर पहुंचे तो, पता चला कि दुकानों में आग लगी है. जिसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि करीब 10 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. हालांकि इस आगजनी की घटना में कोई हताहत होने की खबर नहीं है.

पटाखा बाजार में हैं लगभग 100 दुकान

दरअसल, जबलपुर के ग्रीन सिटी के पास कठोदा का वेस्ट प्लांट है. यहीं पर जबलपुर का पटाखा बाजार है. यहां लगभग 100 दुकान हैं, जहां पटाखों का थोक का कारोबार किया जाता है. सामान्य तौर पर इन दुकानों में हलचल केवल दीपावली के दौरान ही नजर आती है, लेकिन बड़े पैमाने पर पटाखों का स्टॉक यहां बना रहता है. शादी ब्याह के साथ ही बड़े त्योहारों के समय भी पटाखे की बिक्री होती है.

पटाखा बाजार में आग लगने से 10 से अधिक दुकानें जलकर हुईं खाक (ETV Bharat)

आग बुझाने में करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत

26 जनवरी पर यूं तो पूरा बाजार बंद था, लेकिन अचानक लोगों ने पटाखा बाजार से तेज आवाजों के साथ धुआं उठता देखा. जब लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो पता लगा कि कुछ दुकानों में आग लगी हुई है. जिस दौरान यह घटना घटी, उस समय यहां कोई मौजूद नहीं था. धीरे-धीरे लोग यहां इकट्ठा हुए, लेकिन किसी ने भी पटाखे की आग को बुझाने की हिम्मत नहीं दिखाई. इसके बाद नगर निगम की फायर ब्रिगेड की टीम पानी टैंकर के साथ मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 1 घंटे तक लगातार आग बुझाने की कोशिश की, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.

करोंदा पटाखा बाजार के ठीक पास की कॉलोनी ग्रीन सिटी में रहने वाले पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि "मैं अपने घर पर था, तभी धमाकों की तेज आवाज सुनाई दी. जब घर से बाहर निकाल कर आए तो देखा कि पटाखा बाजार से धुआं उठ रहा है. इसके बाद मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत नगर निगम के फायर ब्रिगेड को फोन घटना की जानकारी दी."

फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर नहीं मिला काबू

इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि "दुकानों में लगे हुए फायर एक्सटिंग्विशर का भी इस्तेमाल किया गया. लेकिन इससे आग पर काबू नहीं पाया जा सका. यहां पर दुकानों में भारी मात्रा में विस्फोटक मौजूद था. इसके बावजूद कुछ लोग यहां खड़े होकर वीडियो बना रहे थे. हालांकि कुछ जागरूक लोगों ने मौके पर मौजूद युवाओं को बाहर भी करने की कोशिश की. ऐसी स्थिति में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.

पिछले साल हरदा में हुआ था भीषण विस्फोट

गौरतलब है कि पिछले साल हरदा के पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ था. जिसमें कई किलोमीटर तक तबाही मची थी. सड़कों पर चल रहे यात्री भी इसका शिकार हो गए थे. इस घटना से आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया था. इस घटना में कई लोगों की मौत हुई थी.

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर के पटाखा बाजार में रविवार को अचानक आग लग गई. घटना में कई पटाखा दुकाने जलकर खाक हो गईं. बताया जा रहा है कि कुछ लोग धुंआ निकलते देख मौके पर पहुंचे तो, पता चला कि दुकानों में आग लगी है. जिसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि करीब 10 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. हालांकि इस आगजनी की घटना में कोई हताहत होने की खबर नहीं है.

पटाखा बाजार में हैं लगभग 100 दुकान

दरअसल, जबलपुर के ग्रीन सिटी के पास कठोदा का वेस्ट प्लांट है. यहीं पर जबलपुर का पटाखा बाजार है. यहां लगभग 100 दुकान हैं, जहां पटाखों का थोक का कारोबार किया जाता है. सामान्य तौर पर इन दुकानों में हलचल केवल दीपावली के दौरान ही नजर आती है, लेकिन बड़े पैमाने पर पटाखों का स्टॉक यहां बना रहता है. शादी ब्याह के साथ ही बड़े त्योहारों के समय भी पटाखे की बिक्री होती है.

पटाखा बाजार में आग लगने से 10 से अधिक दुकानें जलकर हुईं खाक (ETV Bharat)

आग बुझाने में करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत

26 जनवरी पर यूं तो पूरा बाजार बंद था, लेकिन अचानक लोगों ने पटाखा बाजार से तेज आवाजों के साथ धुआं उठता देखा. जब लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो पता लगा कि कुछ दुकानों में आग लगी हुई है. जिस दौरान यह घटना घटी, उस समय यहां कोई मौजूद नहीं था. धीरे-धीरे लोग यहां इकट्ठा हुए, लेकिन किसी ने भी पटाखे की आग को बुझाने की हिम्मत नहीं दिखाई. इसके बाद नगर निगम की फायर ब्रिगेड की टीम पानी टैंकर के साथ मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 1 घंटे तक लगातार आग बुझाने की कोशिश की, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.

करोंदा पटाखा बाजार के ठीक पास की कॉलोनी ग्रीन सिटी में रहने वाले पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि "मैं अपने घर पर था, तभी धमाकों की तेज आवाज सुनाई दी. जब घर से बाहर निकाल कर आए तो देखा कि पटाखा बाजार से धुआं उठ रहा है. इसके बाद मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत नगर निगम के फायर ब्रिगेड को फोन घटना की जानकारी दी."

फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर नहीं मिला काबू

इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि "दुकानों में लगे हुए फायर एक्सटिंग्विशर का भी इस्तेमाल किया गया. लेकिन इससे आग पर काबू नहीं पाया जा सका. यहां पर दुकानों में भारी मात्रा में विस्फोटक मौजूद था. इसके बावजूद कुछ लोग यहां खड़े होकर वीडियो बना रहे थे. हालांकि कुछ जागरूक लोगों ने मौके पर मौजूद युवाओं को बाहर भी करने की कोशिश की. ऐसी स्थिति में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.

पिछले साल हरदा में हुआ था भीषण विस्फोट

गौरतलब है कि पिछले साल हरदा के पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ था. जिसमें कई किलोमीटर तक तबाही मची थी. सड़कों पर चल रहे यात्री भी इसका शिकार हो गए थे. इस घटना से आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया था. इस घटना में कई लोगों की मौत हुई थी.

Last Updated : Jan 26, 2025, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.