राजगढ़।कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे व खिलचीपुर से कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रियव्रत सिंह खींची ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बाइक सवार दो युवक सड़क के गड्डे में गिरते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही कैप्शन में कटाक्ष करते हुए लिखा "खराब सड़क और फॉरलेन के कार्य में अनैतिक हस्तक्षेप के कारण रुकने से हो रही सड़क दुर्घटनाओं से आम नागरिक परेशान हैं. कृपया इस पर संज्ञान लें." पोस्ट में प्रियव्रत ने राजगढ़ कलेक्टर सहित मुख्यमंत्री को भी टैग किया गया है.
खिलचीपुर में सड़क के बीचोंबीच खतरनाक गड्डे
दरअसल, यह वायरल वीडियो पूर्व ऊर्जा मंत्री की विधानसभा सीट खिलचीपुर का है. इसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि बारिश होने से सड़क पर पानी भरा है. सड़क में गड्डे से वाहन चालक अनजान हैं. वे उसी गड्डे में गिरते हुए नज़र आ रहे है. हालांकि वीडियो बना रहा शख्स बाइक सवारों को आगाह भी करता है, लेकिन फिर भी बाइक सवार अपना संतुलन खोते हुए गड्डे में गिर जाता है. बता दें कि राजगढ़ जिले के कई नगरीय क्षेत्र ऐसे हैं जहां सड़को पर जमा होने वाले बारिश के पानी के कारण नाली के गड्डे दिखाई नहीं देते और आमजन हादसे का शिकार होते हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |