मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खिलचीपुर में जानलेवा गड्ढे, बाइक सवार हादसे का शिकार, प्रियव्रत सिंह ने वीडियो जारी कर सरकार पर कसा तंज - Rajgarh Deadly pothole

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क, इसका पता नहीं चलता. जरा सी बारिश में होने वाले जलभराव के कारण लोग गड्डों में गिरकर घायल हो रहे हैं. अब पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने इन गड्ढों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कटाक्ष किया है.

Rajgarh Deadly pothole
खिलचीपुर में सड़क के बीचोंबीच जानलेवा गड्ढे (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 26, 2024, 12:10 PM IST

राजगढ़।कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे व खिलचीपुर से कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रियव्रत सिंह खींची ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बाइक सवार दो युवक सड़क के गड्डे में गिरते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही कैप्शन में कटाक्ष करते हुए लिखा "खराब सड़क और फॉरलेन के कार्य में अनैतिक हस्तक्षेप के कारण रुकने से हो रही सड़क दुर्घटनाओं से आम नागरिक परेशान हैं. कृपया इस पर संज्ञान लें." पोस्ट में प्रियव्रत ने राजगढ़ कलेक्टर सहित मुख्यमंत्री को भी टैग किया गया है.

खिलचीपुर में जानलेवा गड्ढे, बाइक सवार हादसे का शिकार (ETV BHARAT)

खिलचीपुर में सड़क के बीचोंबीच खतरनाक गड्डे

दरअसल, यह वायरल वीडियो पूर्व ऊर्जा मंत्री की विधानसभा सीट खिलचीपुर का है. इसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि बारिश होने से सड़क पर पानी भरा है. सड़क में गड्डे से वाहन चालक अनजान हैं. वे उसी गड्डे में गिरते हुए नज़र आ रहे है. हालांकि वीडियो बना रहा शख्स बाइक सवारों को आगाह भी करता है, लेकिन फिर भी बाइक सवार अपना संतुलन खोते हुए गड्डे में गिर जाता है. बता दें कि राजगढ़ जिले के कई नगरीय क्षेत्र ऐसे हैं जहां सड़को पर जमा होने वाले बारिश के पानी के कारण नाली के गड्डे दिखाई नहीं देते और आमजन हादसे का शिकार होते हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

सड़कों में गड्ढे या गड्ढों में सड़क! मंडला में सीवर लाइन की खुदाई के बाद बना ऐसा आलम

भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, सागर कटनी रेलमार्ग बाधित, कोयला सप्लाई पर असर

राजगढ़ जिले में बीजेपी का वर्चस्व

बता दें कि वर्ष 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में राजगढ़ जिले से कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी ने क्लीन स्वीप करते हुए जिले की पांचों सीटों पर अपना कब्जा जमाया हुआ है. इसके बाद लोकसभा चुनाव में भी राजगढ़ से बीजेपी ने जीत दर्ज की है. ऐसे में विपक्ष की भूमिका निभाने वाली कांग्रेस के पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने अपने गृह क्षेत्र की समस्या को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सत्तापक्ष सरकार वा प्रशासन को आइना दिखाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details