मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ शहर में भरी सड़क पर बाइक से टकराई कार ने खाई दो पलटी, देखें LIVE VIDEO - Rajgarh Road Accident CCTV

राजगढ़ शहर के बीचोंबीच भरी सड़क पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को भीषण टक्कर मारी. इस दौरान कार ने दो पलटी खाई. लोगों ने तुरंत कार को सीधा करके घायलों को अस्पताल भेजा. वहीं, बाइक सवार मामूली रूप से जख्मी हुआ. ये हादसा पास में ही लगे सब्जी की दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गया.

Rajgarh Road Accident CCTV
राजगढ़ शहर में बाइक से टकराई कार ने खाई दो पलटी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 6:35 PM IST

राजगढ़।राजगढ़ में फुटपाथ पर सब्जी की दुकान लगाने वाले ने सुरक्षा के लिहाज से अस्थाई सीसीटीवी कैमरा लगाया है. शहर के खिलचीपुर नाके पर अस्थाई तौर पर सब्जी की दुकान लगाने वाले शंकर पुष्पद की दुकान के सामने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमे एक बाइक को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार से जा रही कार ने दो पलटी खाई. इस हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए. वहीं, बाइक सवार को भी मामूली चोटें आई हैं.

एक बाइक को बचाया दूसरे को ठोक दिया

फुटपाथ पर सब्जी की अस्थाई दुकान लगाने वाले विक्रेता शंकर पुष्पद ने हादसे के बारे में बताया "गुरुवार को ब्यावरा की तरफ से आ रही एक कार ने अस्पताल रोड की तरफ टर्न लेते हुए एक बाइक को बचाया और अस्पताल रोड तरफ से सामने से जा रही दूसरी बाइक को खतरनाक तरीके से टक्कर मारी." इसके बाद सब्जी विक्रेता सहित आसपास के लोगों ने तुरंत कार को सीधा किया और उसमें फंसे दो लोगों को बाहर निकाला. दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया. वहीं, बाइक सवार भी सड़क पर गिर गया लेकिन वह तुरंत खड़ा हो गया.

बाइक से टकराई कार, हादसा सीसीटीवी में कैद (ETV BHARAT)
तेज रफ्तार कार बाइक से टकराकर पलटी (ETV BHARAT)
बाइक को टक्कर मारने के बाद कार ने खाई पलटी (ETV BHARAT)
एक बाइक को बचाया लेकिन दूसरे को बचाने के चक्कर में पलटी कार (ETV BHARAT)

ALSO READ:

छतरपुर में भीषण सड़क हादसा, कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, 3 की मौत और 5 घायल

दमोह में भीषण हादसा, ट्रक ने ऑटो को कुचला, 7 लोगों की मौके पर मौत, 5 एक ही परिवार के

फुटपाथ पर सब्जी की दुकान पर सीसीटीवी

सब्जी विक्रेता शंकर पुष्पद ने बताया "मैं लगभग 25 साल से सब्जी बेचने का काम कर रहा हूं. इससे पहले दुकान बाजार के अंदर थी, लेकिन अब बाहर नाके पर दुकान चला रहा हूं. मैं अकेले दुकान संभालता हूं. दुकान की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाया हुआ है, क्योंकि कई ग्राहक आते हैं, जिनसे बहस हो जाती है. कई बार मैं दुकान छोड़कर आस-पास चला जाता हूं. गल्ले में पैसा भी रहता है. इसको अपने फोन से कनेक्ट किया हूं. शाम को दुकान बंद करते समय कैमरा निकालकर ले जाता हूं और सुबह दुकान शुरू करते समय लगा देता हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details