रीवा: चोरहटा थाना क्षेत्र के दुआरी गांव में शादी समारोह के दौरान फायरिंग की गई है. इस घटना में दुल्हन का भाई घायल हो गया है. बताया गया कि दूल्हे के जीजा और उसके दोस्त ने गोली चलाई थी. घटना के बाद दोनों मौके पर से फरार हो गए. वहीं, घटना के बाद तुरंत घायल दुल्हन के भाई को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
टीआई के बहन की शादी में चली गोलियां
दुल्हन का बड़ा भाई राम सिंह बालाघाट क्षेत्र में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ है. शादी समारोह के दौरान उसकी गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी. इसी समय दूल्हे पक्ष की एक गाड़ी ने उस पर टक्कर मार दी. जिसका राम सिंह के किसी सदस्य ने वीडियो बना लिया. जिसके बाद कार सवार लोगों ने उस पर कट्टा तान वीडियो डिलीट करा दिया. इसकी सूचना जब राम सिंह को मिली तो मौके पर पहुंचे तो विवाद बढ़ गया. जिसके बाद गाड़ी में सवार दूल्हे के जीजा जिसने अपना नाम दीपक सिंह बताया, टीआई राम सिंह पर फायरिंग कर दी. लेकिन जब गोली नहीं लगी तो, उसके दोस्त ने अपने जेब से पिस्टल निकाली और राम सिंह के छोटे भाई पर गोली दाग दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
- पुलिस पर फायरिंग, धमकाने के शौकीन इनामी का एनकाउंटर, 5 थानों की पुलिस को थी तलाश
- पिज्जा के लिए धांय-धांय: बदमाशों ने बंदूक की नोक पर मांगा पिज्जा, नहीं देने पर फायरिंग
घटना की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले पर एसपी विवेक सिंह ने बताया कि "शादी समारोह के दौरान गोली चलने की घटना हुई है. दुल्हन के भाई पुलिस अफसर राम सिंह के गाड़ी में ठोकर लगने को लेकर दूल्हे के जीजा से विवाद हुआ था. जिसमें गोली चलने की घटना हुई और राम सिंह के भाई को 2 गोली लगी है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. मामला पंजीबद्ध करते हुए उनकी तलाश की जा रही है."