उज्जैन: उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ को लेकर इंदौर नगर निगम द्वारा उज्जैन से मिलने वाली सड़कों से लगातार अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के सुपर कॉरिडोर से इंदौर के किला मैदान रोड पर मौजूद खड़े गणपति तक की सड़क का निर्माण पिछले दिनों मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा करने की घोषणा की गई थी. इस पर मौजूद अतिक्रमण को इंदौर नगर निगम ने सोमवार अलसुबह हटाया.
63 मकानों पर कार्रवाई
इंदौर नगर निगम की उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि, ''इंदौर नगर निगम लगातार अतिक्रमण की कार्रवाई को अंजाम दे रहा है. सोमवार को उज्जैन से जुड़ने वाली सड़कों से अवैध निर्माण हटाए गए. इंदौर के सुपर कॉरिडोर से किला मैदान के खेड़ा गणपति पर आने वाली सड़क से भी अवैध अतिक्रमण को हटाया गया. नगर निगम के तकरीबन 150 से अधिक कर्मचारियों ने जेसीबी, बुलडोजर के साथ नंद बाग से लेकर कुशवाहा नगर चौराहे तक के 63 मकानों पर कार्रवाई की.''
अनाउंसमेंट के बाद भी नहीं हटाए अतिक्रमण
इस दौरान बड़ी संख्या में निगम के साथ ही पुलिस प्रशासन भी मौजूद था. बता दें कि, अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम पिछले तीन दिनों से नंद बाग सहित अन्य क्षेत्रों में अनाउंसमेंट करवा रही थी. अनाउंसमेंट करने के बाद भी जब रहवासियों ने अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया तो नगर निगम ने जेसीबी और बुलडोजर चला कर उनके अतिक्रमण को धराशायी कर दिया.
- सिंहस्थ 2028 की तैयारियां, ड्रोन से कुंभ मेले की निगरानी, संदिग्धों को बेनकाब करेगी यह सुपर मशीन
- रोशनी से जगमगा उठेगा उज्जैन, सिंहस्थ को लेकर चार आधुनिक बिजली ग्रिड का निर्माण
- उज्जैन सिंहस्थ 2028 से पहले कैसे निर्मल होगी शिप्रा, अखाड़ा परिषद ने बताया प्लान
इंदौर उज्जैन रोड का चौड़ीकरण
बता दें कि, जिस सड़क पर इस अवैध अतिक्रमण को अंजाम दिया गया, वह सड़क सीधे सुपर कॉरिडोर से कनेक्ट होती है. सुपर कॉरिडोर उज्जैन रोड से कनेक्ट होता है. यह देखते हुए ही इस पूरी सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है. फिलहाल आने वाले दिनों में कई और सड़कों पर अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई को इंदौर नगर निगम के द्वारा अंजाम दिया जाएगा.