राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मौसम ने खाया पलटा: भिवाड़ी में बारिश के साथ गिरे ओले, किसान की फसल हुई खराब - Rajasthan weather update - RAJASTHAN WEATHER UPDATE

पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में शुक्रवार दोपहर बाद अचानक मौसम पलट गया. खैरथल जिले के भिवाड़ी में बारिश के साथ अचानक ओले गिरने से किसानों की टेंशन बढ़ गई. फसल कटाई का काम चल रहा है और बारिश ओले गिरने से किसान को काफी नुकसान हुआ है. आंधी के आने से फसल भी आड़ी पड़ गई.

weather-took-a-turn-hail-fell-along-with-rain-in-bhiwadi-farmers-crop-got-spoiled
भिवाड़ी में बारिश के साथ गिरे ओले

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 29, 2024, 8:17 PM IST

खैरथल.जिले के भिवाड़ी में शुक्रवार शाम को आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई. आधे घंटे में शहर में कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. अचानक बदले मौसम ने किसानों की टेंशन बढ़ा दी है. साथ ही फसल भी खराब हो गई है. ओले गिरने से लोगों को सर्दी का अहसास हुआ.

पिछले कई दिनों से तापमान में बढ़ोतरी के कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. लगातार तापमान बढ़ने से गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिया था, हालां​कि देर शाम आई बारिश से मौसम सुहावना हो गया. गर्मी से भी राहत मिली. बारिश के साथ बैर के आकार के ओले गिरे. इसके साथ ही तापमान में गिरावट आई. लोगों को उमस से भी राहत मिली. पिछले दो दिन से आसमान में बादल छाए हुए हैं, लेकिन आज शाम को बारिश हो गई.

पढ़ें:पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पहले राजस्थान के मौसम में बदलाव, गर्म हवाओं से प्रदेशवासियों को मिलेगी राहत

बारिश और ओलों ने किसानों की बढ़ाई टेंशन:अचानक ओलावृष्टि होने से किसानों की टेंशन बढ़ गई है. फसल कटाई का काम चल रहा है. किसानों का कहना है कि बारिश के साथ ओले गिरने से काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि आंधी आने से फसल जमीन में गिर गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details