खैरथल.जिले के भिवाड़ी में शुक्रवार शाम को आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई. आधे घंटे में शहर में कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. अचानक बदले मौसम ने किसानों की टेंशन बढ़ा दी है. साथ ही फसल भी खराब हो गई है. ओले गिरने से लोगों को सर्दी का अहसास हुआ.
पिछले कई दिनों से तापमान में बढ़ोतरी के कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. लगातार तापमान बढ़ने से गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिया था, हालांकि देर शाम आई बारिश से मौसम सुहावना हो गया. गर्मी से भी राहत मिली. बारिश के साथ बैर के आकार के ओले गिरे. इसके साथ ही तापमान में गिरावट आई. लोगों को उमस से भी राहत मिली. पिछले दो दिन से आसमान में बादल छाए हुए हैं, लेकिन आज शाम को बारिश हो गई.