राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: राजस्थान के इन शहरों में माउंट आबू से भी कम रहा तापमान, 21 शहरों में ठिठुरन भरी रही रात - RAJASTHAN MAUSAM UPDATE

प्रदेश में नवंबर का महीना शुरू होने के साथ ही तापमान में गिरावट का सिलसिला भी जारी है.

राजस्थान का तापमान
राजस्थान का तापमान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 4, 2024, 1:36 PM IST

जयपुर :राजस्थान में रविवार को मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 38.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश के हिल स्टेशन माउंट आबू में रात का तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश के तीन शहर बीती रात माउंट आबू से भी ज्यादा सर्द रहे. इन शहरों में फतेहपुर के अलावा सिरोही में 13.1 और सीकर में 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इसके अलावा प्रदेश के वह शहर जहां तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया, उनमें संगरिया 14.6, चूरू 15, अलवर 15.8, करौली 15.9, पिलानी 16, अंता (बारां) 16.5, जालौर 16.6, भीलवाड़ा 16.9, गंगानगर 17.1, वनस्थली 17.2, अजमेर 17.3, धौलपुर 17.6, डबोक 18, चित्तौड़गढ़ 18.2, जोधपुर 19, कोटा 19.5 और जयपुर 19.8 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश के सर्वाधिक ठंडे शहरों में शुमार रहे.

पढ़ें.Rajasthan: प्रदेश में यहां पारा गिरा 14 डिग्री तक, इन शहरों में इतना रहा तापमान

नवंबर के मध्य में होगी ठंड की शुरुआत :मौसम विशेषज्ञों ने नवंबर में भी सर्दी के देरी से आने के संकेत दिए हैं. विभाग के जयपुर केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक इस सीजन सर्दी की शुरुआत नवंबर के दूसरे सप्ताह से हो सकती है, क्योंकि नवंबर के पहले सप्ताह तक उत्तर भारत में कोई बड़ा वेस्टर्न डिर्स्टबेंस आने की संभावना नहीं है. यदि दूसरे हफ्ते में कोई पश्चिमी विक्षोभ आता है, तो उसके असर से होने वाली बर्फबारी से राजस्थान में ठंडक बढ़ेगी और दिन-रात के तापमान गिरेंगे.

गौरतलब है कि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी वेस्टर्न डिर्स्टबेंस से होती है. वेस्टर्न डिर्स्टबेंस जितने ज्यादा आते है बर्फबारी उतनी ज्यादा होती है. पिछले साल जनवरी के मध्य में वेस्टर्न डिस्टबेंस आने से सीजन में औसत से बहुत कम सर्दी रही थी. इस बार नवंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह से सर्दी जोर पकड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत अन्य मैदानी राज्यों में तापमान उत्तरी हवाओं से गिरता है. आमतौर पर उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों (जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड) में जब बर्फबारी होती है, तो वहां से आने वाली ठंडी हवाओं से मैदानी राज्यों दिन-रात के तापमान गिरते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details