राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा जिले में मौसम का बदला मिजाज, रिमझिम बारिश से गर्मी से मिली राहत - Rain in Bhilwara district

भीलवाड़ा जिले में मंगलवार को मौसम ने अचानक पलटा खाया. दिनभर तेज गर्मी और उमस के बाद दोपहर बाद हल्की बारिश हुई. इसके चलते लोगों को बारिश से राहत मिली. इसे प्री मानसून की बारिश बताया जा रहा है

Rain in Bhilwara district
Rain in Bhilwara district, relief from heat (photo etv bharat bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 11, 2024, 5:40 PM IST

भीलवाड़ा.जिले में दोपहर बाद अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ. शहर में 30 मिनट तक रिमझिम बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. दिन भर उमस के बाद भीलवाड़ा शहर में दोपहर बाद अचानक मौसम में परिवर्तन दिखाई दिया.

यहां शाम ढलते-ढलते आधे घंटे तक रिमझिम बारिश हुई. इसके कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. गर्मी की ऋतु में भीलवाड़ा जिले में तापमान लगातार बढ़ता गया और एक बार तो 47 डिग्री सेंटीग्रेड तक तापमान पहुंच गया था. इसके बाद शहर में भी मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. दिन भर तेज उमस के बाद दोपहर बाद आसमान में काले बादल छा गए और रिमझिम बारिश की शुरुआत हुई. यहां लगभग 30 मिनट तक बारिश हुई. इसके बाद तापमान में गिरावट आई. यहां पिछले कुछ दिन से तेज गर्मी पड़ रही थी. मंगलवार को वातावरण में उमस भी थी.

पढ़ें: उदयपुर में बदला मौसम का मिजाज, चिलचिलाती गर्मी से लोगों को मिली राहत

किसान करेंगे खरीफ की फसल की तैयारी: गर्मी की ऋतु में जैसे ही बरसात होती है. उस समय से किसान खरीफ की फसल की तैयारी में जुट जाते हैं. यहां खरीफ की फसल के रूप में किसान मूंग, उड़द, तिल, मक्का व बाजरे की बुआई करते हैं. अब हल्की बरसात होने के बाद किसान अपने खेतों में अगली फसल की तैयारी में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details