जयपुर :गुरुवार से सप्ताह के आखिर तक प्रदेश में ठंड का असर प्रभावी रहेगा. 26 दिसंबर से अगले 4 दिन मौसम विभाग में राजस्थान में कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की जयपुर केंद्र के मुताबिक आज घने कोहरे के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, गुरुवार को प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 27 दिसंबर को राज्य के ज्यादातर शहरों में ओलावृष्टि की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को पूर्वी राजस्थान में धौलपुर में बहुत हल्की वर्षा 0.05 मिलीमीटर दर्ज की गई. इस बीच राज्य में कहीं-कहीं पर घना कोहरा और कहीं-कहीं पर अति घना कोहरा भी रहा. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, तो न्यूनतम तापमान चूरू, पिलानी और गंगानगर में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.
जयपुर में सड़कों पर दिखा यूं कोहरा. (ETV Bharat jaipur) पढे़ं.पश्चिमी विक्षोभ से आगे और बदलेगा मौसम , इन जिलों के लिए जारी किए अलर्ट
27 के बाद प्रदेश में ओलावृष्टि के आसार :मौसम वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में 26 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. इस बीच उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है. तंत्र का सर्वाधिक असर 27 दिसंबर को रहने के आसार हैं. तब कुछ भागों में मेघगर्जन, बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है. 28 दिसंबर को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के साथ ही ज़्यादातर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. 29 दिसंबर से मौसम शुष्क होगा और कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने के कारण तापमान में गिरावट होने की संभावना है.
राजधानी में भी बढ़ी ठिठुरन :राजधानी में सर्द हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी है. यहां दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बीते दो दिन से जयपुर में बादल छाए रहने के कारण सर्दी का अहसास बढ़ गया है. मौसम केन्द्र के अनुसार मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री दर्ज किया गया. रात का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया. शाम पांच बजे दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक रहा. सर्द हवा के बाद रात साढ़े आठ बजे तापमान गिरकर 15 डिग्री तक आ गया. मौसम विभाग के मुताबिक क्रिसमस के दिन भी राजधानी में बादल छाए रहेंगे और सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा.
जयपुर में सर्दी का असर, सड़कों पर नजर आए इक्का-दुक्का वाहन. (ETV Bharat jaipur) पढे़ं.माउंट आबू में टेम्परेचर का टॉर्चर, ठंडी हवाओं ने ठिठुराया, कई जगह जमीं ओस की बूंदें
जयपुर और सीकर संभाग में छाया कोहरा :बुधवार सुबह प्रदेश के सीकर और जयपुर संभाग के कई इलाकों में कोहरा छाया रहा. खास तौर पर शेखावाटी इलाके में आवाजाही में लोगों को खासा परेशानी हुई. कई जगहों पर विजिलिबिटी मात्र 20 मीटर रही. फतेहपुर में घने कोहरे के साथ आज का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री रहा. पश्चिम विक्षोभ के असर से छाए बादलों के साथ चल रही शीतलहर के बीच सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा लेते हुए दिखाई दिए. श्रीमाधोपुर और नीमकाथाना शहर और आसपास के इलाके में भी अल सुबह से ही इलाके में छाया हुआ रहा. बीकानेर संभाग में भी श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और खाजूवाला के साथ ही डूंगरगढ़ इलाके में सुबह हाईवे पर वाहनों की रफ्तार मंद पड़ी हुई नजर आई और लोग गाड़ी चलाते वक्त लाइट जलाकर सड़कों पर निकले.