ETV Bharat / business

बिना ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के भी इस स्कूटर से भर सकते हैं फर्राटा, जानें कैसे - LICENSE FREE SCOOTER

भारत में कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसके लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं पड़ती.

License Free Scooter
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 12 hours ago

Updated : 12 hours ago

नई दिल्ली: इस साल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट ने भारतीय बाजार में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. देश की टॉप कंपनियों में ओला इलेक्ट्रिक, बजाज चेतक EV, टीवीएस आईक्यूब, एथर एनर्जी शामिल हैं. हालांकि, इन कंपनियों के अलावा छोटे शहरों में कई ऐसे स्कूटर की मांग देखी गई है, जिनके लिए ड्राइविंग लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती है. मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के मुताबिक, 250 वॉट से कम पावर आउटपुट और 25Km/h की टॉप स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है.

बिना लाइसेंस-रजिस्ट्रेशन वाले 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर

मॉडलएक्स-शोरूम कीमत
लोहिया ओमा स्टार40,850 रुपये
कोमाकी एक्सजीटी किमी42,500 रुपये
एम्पीयर रियो एलीट42,999 रुपये
गेमोपाई मिसो44,000 रुपये
ओकिनावा आर3058,992 रुपये
  1. लोहिया ओमा स्टार- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 40,850 रुपये है. कंपनी बैटरी पर 3 साल की वारंटी देती है. इस स्कूटर की अधिकतम गति 25 किमी है.
  2. कोमाकी XGT KM- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 42,500 रुपये है. कंपनी बैटरी पर 1 साल की वारंटी देती है. इस स्कूटर की अधिकतम गति 60 किमी है.
  3. एम्पियर रियो एलीट- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 42,999 रुपये है. कंपनी बैटरी पर 2 साल की वारंटी देती है. इस स्कूटर की अधिकतम गति 25 किमी है.
  4. एम्पियर रियो एलीट- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 44,000 रुपये है. कंपनी बैटरी पर 3 साल की वारंटी देती है. इस स्कूटर की अधिकतम गति 25 किमी है.
  5. ओकिनावा R30- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 58,992 रुपये है. कंपनी बैटरी पर 3 साल की वारंटी देती है. इस स्कूटर की अधिकतम गति 25 किमी है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: इस साल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट ने भारतीय बाजार में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. देश की टॉप कंपनियों में ओला इलेक्ट्रिक, बजाज चेतक EV, टीवीएस आईक्यूब, एथर एनर्जी शामिल हैं. हालांकि, इन कंपनियों के अलावा छोटे शहरों में कई ऐसे स्कूटर की मांग देखी गई है, जिनके लिए ड्राइविंग लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती है. मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के मुताबिक, 250 वॉट से कम पावर आउटपुट और 25Km/h की टॉप स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है.

बिना लाइसेंस-रजिस्ट्रेशन वाले 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर

मॉडलएक्स-शोरूम कीमत
लोहिया ओमा स्टार40,850 रुपये
कोमाकी एक्सजीटी किमी42,500 रुपये
एम्पीयर रियो एलीट42,999 रुपये
गेमोपाई मिसो44,000 रुपये
ओकिनावा आर3058,992 रुपये
  1. लोहिया ओमा स्टार- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 40,850 रुपये है. कंपनी बैटरी पर 3 साल की वारंटी देती है. इस स्कूटर की अधिकतम गति 25 किमी है.
  2. कोमाकी XGT KM- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 42,500 रुपये है. कंपनी बैटरी पर 1 साल की वारंटी देती है. इस स्कूटर की अधिकतम गति 60 किमी है.
  3. एम्पियर रियो एलीट- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 42,999 रुपये है. कंपनी बैटरी पर 2 साल की वारंटी देती है. इस स्कूटर की अधिकतम गति 25 किमी है.
  4. एम्पियर रियो एलीट- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 44,000 रुपये है. कंपनी बैटरी पर 3 साल की वारंटी देती है. इस स्कूटर की अधिकतम गति 25 किमी है.
  5. ओकिनावा R30- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 58,992 रुपये है. कंपनी बैटरी पर 3 साल की वारंटी देती है. इस स्कूटर की अधिकतम गति 25 किमी है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : 12 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.