राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल बोले- युवाओं पर कुठाराघात करने वालों को छोड़ेंगे नहीं, चाहे वह कितना भी बड़ा हो - CM BHAJANLAL ON YOUTH

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- युवाओं पर कुठाराघात करने वालों को नहीं छोड़ेंगे, चाहे वह कितना भी बड़ा हो. नौजवानों को दिया बड़ा तोहफा.

CM Bhajanlal
सीएम भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 12, 2025, 5:51 PM IST

जयपुर: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर रविवार को प्रदेश के नौजवानों को बड़ा तोहफा दिया है. विभिन्न विभागों में चयनित 13 हजार से ज्यादा युवाओं को आज रोजगार उत्सव में नियुक्ति पत्र दिए गए. इसके लिए राज्य स्तरीय रोजगार उत्सव का आयोजन जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में हुआ. जबकि अन्य जिला मुख्यालयों पर भी रोजगार महोत्सव का आयोजन किया गया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने करीब 31 हजार करोड़ रुपये के 76 हजार से ज्यादा विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस मौके पर उनकी सरकार की एक साल की उपलब्धियां गिनाईं और विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, डीजीपी उत्कल रंजन साहू, ऊर्जा विभाग के एसीएस आलोक बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं से वर्चुअल संवाद किया. इसके साथ ही जिन विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. वहां के विधायकों से भी वर्चुअल संवाद किया.

हादसे ने बना दिया लाचार, फिर भी नहीं मानी हार : बाड़मेर के सुदूर ग्रामीण अंचल के निवासी चंपाराम ने मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा से संवाद में बताया कि साल 2009 में हुए एक हादसे के बाद उनका आधा शरीर प्रभावित हो गया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने अथक परिश्रम व दृढ़ संकल्प शक्ति के बल पर राजकीय सेवा में कनिष्ठ लेखाकार की परीक्षा में सफलता प्राप्त की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनके हौसले की प्रशंसा की और चंपाराम ने अन्य युवाओं से भी बिना थके मेहनत करने का आह्वान किया.

स्वामी विवेकानंद ने देश को दिखाई नई राह : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, स्वामी विवेकानंद में राष्ट्र को नई राह दिखाई. आज उनकी जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है. आज नए संकल्प का दिन है. राजस्थान को उनका सानिध्य मिला और नरेंद्र को स्वामी विवेकानंद बनाने में राजस्थान का अहम योगदान है. स्वामी विवेकाकंद ने कहा था 21वीं सदी भारत कि होगी. उस नरेंद्र ने कहा था, यह नरेंद्र करके दिखा रहा है.

उन्होंने युवाओं को चौराहों पर खड़ा किया : भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज राजस्थाण में पारदर्शी तरीके से भर्ती हो रही है. हमारी सरकार बनते ही हमने पेपर लीक को लेकर एसआईटी बनाई. नौकरी का सपना युवाओं का ही नहीं परिवार-रिश्तेदारों का भी होता है. हमने जो कहा वो करके दिखाया. रोजगार भर्ती का कैलेंडर जारी किया है. उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग कई तरह की बातें करते हैं. आपने (कांग्रेस सरकार ने) तो युवाओं को चौराहे पर खड़ा कर दिया था.

पढ़ें :जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव: 379 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, 15.5 करोड़ के 23 कामों का लोकार्पण - CM ROJGAR UTSAV

कितना भी बड़ा हो, हम छोड़ेंगे नहीं : सीएम बोले- पहले भी कहा है, आज फिर कहता हूं, युवाओं के सपनों को कुचलने वाला कितना भी बड़ा आदमी क्यों न हो, उसे छोड़ेंगे नहीं. एसआईटी ने पेपर लीक के आरोपी पकड़े हैं. आपको बोलने का अधिकार नहीं. आपने युवाओं पर जो कुठाराघात किया है, उसे यह युवा याद रखेगा. उन्होंने कहा कि भावनाओं को प्रभावित करने वालों से युवाओं को भी सावधान रहना है.

आपको भर्ती निकालने से किसने रोका : सीएम बोले- हमने एक साल में एक लाख नौकरी देने का वादा किया है. रोजगार उत्सव में हम रोजगार के नियुक्ति पत्र दे रहे हैं. विज्ञप्तियां निकाली जा रही हैं. उन्होंने (पिछली सरकार) ने किसान मजदूरों के बच्चों पर कुठाराघात किया है, क्या यह वैकेंसी एक साल की है. इनको किसने मना किया था वैकेंसी निकालने से. उन्होंने युवाओं को भावनाओं में नहीं बहने की अपील की और कहा, कई लोगों ने कुछ नहीं किया. उन्हें आत्ममंथन कि जरूरत है कि क्या-क्या गलतियां की. वे अपनी गलतियों के लिए माफी मांगें.

पैन-डायरी साथ रखें और गिनते जाएं : सीएम भजनलाल शर्मा बोले, हमने सीईटी में न्यूनतम अंक सीमा कम की है और इसकी वैधता की समय सीमा भी बढ़ाई है. भर्ती करवाने वाली एजेंसी केवल भर्ती करवाएगी. जबकि दस्तावेज सत्यापन का काम विभाग से करवाया जाएगा. इससे ज्यादा भर्ती परीक्षाएं होंगी. उन्होंने कहा, अब तक चार रोजगार उत्सव में 47 हजार नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. आज 13 से ज्यादा नियुक्ति पत्र दिए गए. जबकि 15 हजार नियुक्ति की प्रक्रिया पाइप लाइन में हैं. विरोधी पैन डायरी रखें और गिनते जाएं.

कोर्ट में लंबित भर्तियों को जल्द निपटाया जाएगा : उन्होंने कहा कि कई भर्तियां कोर्ट में लंबित हैं, जिन्हें जल्दी निपटाया जाएगा. हमने 81 हजार पदों पर भर्ती का कैलेंडर भी जारी कर दिया है. सरकार हर साल आपने काम का हिसाब देगी. जिन्होंने युवाओं के हितों से कुठाराघात किया, वो आज भी बाज नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों की विदेश में भी भारी डिमांड है. हम एक ऐसा मैकेनिज्म तैयार कर रहे हैं. जिसमें विदेश में नौकरी के इच्छुक युवाओं को कंपनियां यहां आकार ट्रैनिंग देंगी और विदेश में नौकरियां देंगी.

दीया कुमारी ने वर्चुअली किया संबोधित : इस कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने ब्यावर से वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा, राष्ट्रीय युवा दिवस पर रोजगार उत्सव का आयोजन हो रहा है. हमारी सरकार स्वामी विवेकानंद को प्रेरणा मानकर काम कर रही है. विकसित राजस्थान के संकल्प में युवाओं कि अग्रणी भूमिका होगी. उन्होंने बताया कि 4738 जूनियर अकाउंटेंट्स, 5261 सीएचओ और तीन हजार पुलिस कांस्टेबल को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं.

पहले की सरकार ने युवाओं के सपने कुचले - पटेल : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय कार्य व कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, आज विवेकानंद जयंती के मौके पर युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं. हमारी सरकार में पहली बार बजट आने के अगले ही दिन उसकी क्रियान्विति के लिए काम शुरू कर दिया है. इस साल एक लाख और पांच साल में चार लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र देने का संकल्प लिया है. पहले की सरकार में युवाओं के सपनों को कुचला गया, पेपर लीक हुए. हमारी सरकार ने तय किया कि युवा प्रतिभा और मेहनत से नौकरी हासिल करेगा. दुस्साहस करने वालों को जेल भेजा इससे युवाओं-बेरोजगारों में विश्वास पैदा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details