ETV Bharat / state

सांभर फेस्टिवल में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, सैलानियों ने चखा देसी स्वाद, एडवेंचर का भी ले रहे मजा - TOURISTS IN JAIPUR

सांभर फेस्टिवल में हजारों पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा. पांच दिवसीय फेस्टिवल में देश भर से पर्यटक पहुंच रहे हैं.

Tourists in Jaipur
सांभर फेस्टिवल (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 27, 2025, 1:04 PM IST

जयपुर : प्रसिद्ध सांभर झील में चल रहे पांच दिवसीय सांभर फेस्टिवल में पर्यटकों का सैलाब उमड़ रहा है. फेस्टिवल में चौथे दिन भी झील पर्यटकों से गुलजार रही. यहां पर्यटकों ने जमकर लोक कला और गीतों का लुत्फ उठाया तो वहीं, फेस्टिवल में एक से बढ़कर एक एडवेंचर का भी मजा लिया. पर्यटकों ने ट्रेन में बैठकर देसी -विदेशी पक्षियों का दीदार किया. फेस्टिवल में पर्यटकों ने स्टॉल पर बाजरे और मक्के की रोटी, खिचड़ी, छाछ, राबड़ी के स्वाद के साथ पतंगबाजी, कैमल राइडिंग, हॉर्स राइडिंग, पैराग्लाइडिंग, पैरासेलिंग का भी आनंद लिया. फेस्टिवल में कच्ची घोड़ी नृत्य को देखकर पर्यटक अपने आप को झूमने से रोक नहीं पाए.

सांभर फेस्टिवल में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

हेरिटेज वॉक और बर्ड वाचिंग का लिया आनंद : सांभर फेस्टिवल में आने वाले पर्यटकों ने सांभर की ऐतिहासिक धरोहरों की खूबसूरती देखकर उन्हें अपने केमरे में कैद किया. हेरिटेज वॉक के दौरान पर्यटकों को यहां के इतिहास के बारे में बताया गया. बर्ड वाचिंग के दौरान पर्यटकों को सांभर झील में ले जाया गया, जहां पक्षी विशेषज्ञों की ओर से उन्हें देसी विदेशी पक्षियों के बारे में जानकारी दी गई और पक्षियों का दीदार करवाया. इस दौरान पर्यटकों ने पक्षियों को अपने केमरे में कैद किया.

उमड़ा पर्यटकों का सैलाब
उमड़ा पर्यटकों का सैलाब (ETV Bharat Jaipur)
पर्यटक उठा रहे लुत्फ
पर्यटक उठा रहे लुत्फ (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें. सांभर फेस्टिवल का हुआ आगाज, 5 दिन सांभर झील पर्यटकों से रहेगी गुलजार

सांभर फेस्टिवल में ले रहे पर्यटक मजा : सांभर फेस्टिवल में पर्यटकों ने नमक के समुद्र में पतंगबाजी, एटीवी राइड, बर्ड वाचिंग, लेक विजिट, सांभर की प्रसिद्ध मिठाई फीनी के साथ देसी स्वाद का पर्यटकों ने मजा लिया. यहां लोक कलाकारों के साथ पर्यटकों ने जमकर ठुमके लगाए. इस फेस्टिवल में मेला ग्राउंड पर रात में प्रसिद्ध कलाकारों की ओर से सूफी और अन्य एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जा रही हैं.

पर्यटकों ने देखी कच्ची घोड़ी नृत्य
पर्यटकों ने देखी कच्ची घोड़ी नृत्य (ईटीवी भारत जयपुर)
लोक कलाकारों ने दिखाई प्रस्तुति
लोक कलाकारों ने दिखाई प्रस्तुति (ईटीवी भारत जयपुर)

दरअसल, राजस्थान पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से सांभर झील में पांच दिवसीय फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है जहां देश भर से पर्यटक नमक के समुद्र में पहुंच रहे हैं और अपने परिवार और दोस्तों के साथ एडवेंचर, लोक कला, संस्कृति प्राकृतिक सौंदर्य और देसी व्यंजनों का आनंद ले रहे हैं.

सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई
सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई (ईटीवी भारत जयपुर)
पर्यटकों ने पैराग्लाइडिंग का लिया मजा
पर्यटकों ने पैराग्लाइडिंग का लिया मजा (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : प्रसिद्ध सांभर झील में चल रहे पांच दिवसीय सांभर फेस्टिवल में पर्यटकों का सैलाब उमड़ रहा है. फेस्टिवल में चौथे दिन भी झील पर्यटकों से गुलजार रही. यहां पर्यटकों ने जमकर लोक कला और गीतों का लुत्फ उठाया तो वहीं, फेस्टिवल में एक से बढ़कर एक एडवेंचर का भी मजा लिया. पर्यटकों ने ट्रेन में बैठकर देसी -विदेशी पक्षियों का दीदार किया. फेस्टिवल में पर्यटकों ने स्टॉल पर बाजरे और मक्के की रोटी, खिचड़ी, छाछ, राबड़ी के स्वाद के साथ पतंगबाजी, कैमल राइडिंग, हॉर्स राइडिंग, पैराग्लाइडिंग, पैरासेलिंग का भी आनंद लिया. फेस्टिवल में कच्ची घोड़ी नृत्य को देखकर पर्यटक अपने आप को झूमने से रोक नहीं पाए.

सांभर फेस्टिवल में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

हेरिटेज वॉक और बर्ड वाचिंग का लिया आनंद : सांभर फेस्टिवल में आने वाले पर्यटकों ने सांभर की ऐतिहासिक धरोहरों की खूबसूरती देखकर उन्हें अपने केमरे में कैद किया. हेरिटेज वॉक के दौरान पर्यटकों को यहां के इतिहास के बारे में बताया गया. बर्ड वाचिंग के दौरान पर्यटकों को सांभर झील में ले जाया गया, जहां पक्षी विशेषज्ञों की ओर से उन्हें देसी विदेशी पक्षियों के बारे में जानकारी दी गई और पक्षियों का दीदार करवाया. इस दौरान पर्यटकों ने पक्षियों को अपने केमरे में कैद किया.

उमड़ा पर्यटकों का सैलाब
उमड़ा पर्यटकों का सैलाब (ETV Bharat Jaipur)
पर्यटक उठा रहे लुत्फ
पर्यटक उठा रहे लुत्फ (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें. सांभर फेस्टिवल का हुआ आगाज, 5 दिन सांभर झील पर्यटकों से रहेगी गुलजार

सांभर फेस्टिवल में ले रहे पर्यटक मजा : सांभर फेस्टिवल में पर्यटकों ने नमक के समुद्र में पतंगबाजी, एटीवी राइड, बर्ड वाचिंग, लेक विजिट, सांभर की प्रसिद्ध मिठाई फीनी के साथ देसी स्वाद का पर्यटकों ने मजा लिया. यहां लोक कलाकारों के साथ पर्यटकों ने जमकर ठुमके लगाए. इस फेस्टिवल में मेला ग्राउंड पर रात में प्रसिद्ध कलाकारों की ओर से सूफी और अन्य एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जा रही हैं.

पर्यटकों ने देखी कच्ची घोड़ी नृत्य
पर्यटकों ने देखी कच्ची घोड़ी नृत्य (ईटीवी भारत जयपुर)
लोक कलाकारों ने दिखाई प्रस्तुति
लोक कलाकारों ने दिखाई प्रस्तुति (ईटीवी भारत जयपुर)

दरअसल, राजस्थान पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से सांभर झील में पांच दिवसीय फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है जहां देश भर से पर्यटक नमक के समुद्र में पहुंच रहे हैं और अपने परिवार और दोस्तों के साथ एडवेंचर, लोक कला, संस्कृति प्राकृतिक सौंदर्य और देसी व्यंजनों का आनंद ले रहे हैं.

सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई
सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई (ईटीवी भारत जयपुर)
पर्यटकों ने पैराग्लाइडिंग का लिया मजा
पर्यटकों ने पैराग्लाइडिंग का लिया मजा (ETV Bharat Jaipur)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.