राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिन 338 अभ्यर्थियों को किया गया था डिबार, अब उनकी सूची की सार्वजनिक, यह है पूरा मामला - RSSB Jaipur

List of Debarred Candidates, जिन 338 अभ्यर्थियों को डिबार किया गया था, अब उनकी सूची को सार्वजनिक कर दिया गाय है, ताकि अन्य अभ्यर्थी सीख लें. वहीं, फर्जी स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट लगाने वाले और 14 अभ्यर्थियों को चिह्नित किया गया है.

RSSB Jaipur
RSSB Jaipur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 9, 2024, 10:33 PM IST

जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने विभिन्न भर्ती परीक्षा में फर्जी डिग्री लगाने, अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने और परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाने वाले 338 अभ्यर्थियों को डिबार किया था, जिनकी सूची अब बोर्ड ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर सार्वजनिक की है.

इनके अलावा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट लेवल-1 के चार, पटवारी 2021 भर्ती के छह, एलएसए 2022 भर्ती के एक, रीट लेवल-2 के एक और फायरमैन भर्ती परीक्षा में शामिल हुए दो कैंडिडेट्स को फेक स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट लगाए जाने पर 29 अप्रैल तक अपना पक्ष पेश करने का मौका दिया है। यदि तब तक अभ्यर्थियों की ओर से उपयुक्त जवाब नहीं दिया जाता, तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढ़ें :कर्मचारी बोर्ड की ओर से कराई गई सीएचओ भर्ती परीक्षा का मास्टर प्रश्न पत्र और प्राइमरी आंसर की जारी - RSSB Jaipur

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अनुचित साधनों की रोकथाम विनियम 2016 के तहत कार्रवाई करते हुए 338 अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षाओं से डिबार किया था. इन अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड ने अब अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड करते हुए आरपीएससी को भी भेजी है, ताकि ऐसे अभ्यर्थी किसी भी भर्ती परीक्षा में शामिल न हो सके. इनमें से कुछ अभ्यर्थी आगामी 3 वर्षों तक और कुछ आजीवन किसी भी भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे.

कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से बीते वर्षों में आयोजित कराई गई शिक्षक भर्ती, पटवारी भर्ती और फायरमैन भर्ती जैसी परीक्षाओं में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने, फर्जी डिग्री और सर्टिफिकेट लगाने वाले और अपनी जगह किसी डमी कैंडिडेट को बैठाने वाले अभ्यर्थियों को चिह्नित करते हुए जनवरी में उन्हें डिबार किया गया था. इन अभ्यर्थियों की जानकारी प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले दूसरे अभ्यर्थियों को भी हो, ताकि वो सीख भी लें और सतर्क भी रहें.

इसलिए डिबार किए गए अभ्यर्थियों की सूची सार्वजनिक की गई है. उन्होंने स्पष्ट किया की डिबार किया हुआ अभ्यर्थी यदि किसी भी परीक्षा में बैठ भी गया तो, उसे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान रोक दिया जाएगा और अगर वहां भी पकड़ा नहीं गया तो नियुक्ति के समय उस पर कार्रवाई की जाएगी. यानी ऐसे अभ्यर्थियों को जिस भी स्टेज पर चिह्नित किया जाएगा, वहीं उसे रोक दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details