ETV Bharat / state

खाटू श्यामजी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, राजस्थान रोडवेज ने 150 अतिरिक्त बसों का किया संचालन

खाटू श्यामजी मंदिर के लिए भीड़ के देखते हुए जयपुर से राजस्थान रोडवेज ने 150 अतिरिक्त बसों का संचालन किया.

150 अतिरिक्त बसों का किया संचालन
खाटू श्यामजी मंदिर के लिए 150 अतिरिक्त बसों का किया संचालन (ETV Bharat jaiput)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 12, 2024, 10:48 PM IST

जयपुर : खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर काफी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी. बड़ी संख्या में श्रद्धालु खाटू श्याम बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. जन-जन की आस्था के केंद्र खाटू श्यामजी मंदिर में एकादशी मेले की भारी भीड़ को देखते हुए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने मंगलवार को सिंधी कैंप बस स्टैंड से 150 अतिरिक्त बसों का संचालन कर यात्रियों को राहत पहुंचाई.

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम अध्यक्ष शुभ्रा सिंह ने बताया कि मंगलवार को खाटू श्याम जी मार्ग पर अत्यधिक यात्री भार को देखते हुए रोडवेज की ओर से सिंधी कैंप बस स्टैंड से नियमित बस सेवा के साथ लगभग 150 बसों का संचालन किया गया. इस मार्ग पर शेड्यूल की बसों के अलावा यात्री भार के अनुसार अतिरिक्त बसों का संचालन कर यात्रियों को गंतव्य तक रवाना किया गया. खाटू श्यामजी मार्ग पर यात्री भार बढ़ने पर आवश्यकता के अनुसार और भी अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- खाटू नगरी में आस्था और श्रद्धा का उमड़ा सैलाब, बाबा के जन्मदिन के साथ मनाया कार्तिक महोत्सव

पदयात्रियों के लिए विशेष इंजताम : खाटू श्याम बाबा के भक्त देश भर से लाखों की संख्या में बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं. भक्त हाथों में निशान लेकर शाम बाबा के भजन गाते और नाचते हुए रिंगस से पैदल खाटू श्याम जी के मंदिर में पहुंच रहे हैं. राजस्थान के अलावा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हरियाणा समेत देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु श्याम नगरी में पहुंच रहे हैं. भक्तों की सुविधाओं के लिए मंदिर कमेटी की ओर से कई व्यवस्थाएं की गई हैं. भक्तों के लिए पानी और छाया की व्यवस्था की गई है. खाटू श्याम बाबा के दरबार में आने वाली पदयात्रियों का भी मार्ग में कई जगह स्वागत किया जा रहा है. खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है.

जयपुर : खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर काफी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी. बड़ी संख्या में श्रद्धालु खाटू श्याम बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. जन-जन की आस्था के केंद्र खाटू श्यामजी मंदिर में एकादशी मेले की भारी भीड़ को देखते हुए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने मंगलवार को सिंधी कैंप बस स्टैंड से 150 अतिरिक्त बसों का संचालन कर यात्रियों को राहत पहुंचाई.

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम अध्यक्ष शुभ्रा सिंह ने बताया कि मंगलवार को खाटू श्याम जी मार्ग पर अत्यधिक यात्री भार को देखते हुए रोडवेज की ओर से सिंधी कैंप बस स्टैंड से नियमित बस सेवा के साथ लगभग 150 बसों का संचालन किया गया. इस मार्ग पर शेड्यूल की बसों के अलावा यात्री भार के अनुसार अतिरिक्त बसों का संचालन कर यात्रियों को गंतव्य तक रवाना किया गया. खाटू श्यामजी मार्ग पर यात्री भार बढ़ने पर आवश्यकता के अनुसार और भी अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- खाटू नगरी में आस्था और श्रद्धा का उमड़ा सैलाब, बाबा के जन्मदिन के साथ मनाया कार्तिक महोत्सव

पदयात्रियों के लिए विशेष इंजताम : खाटू श्याम बाबा के भक्त देश भर से लाखों की संख्या में बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं. भक्त हाथों में निशान लेकर शाम बाबा के भजन गाते और नाचते हुए रिंगस से पैदल खाटू श्याम जी के मंदिर में पहुंच रहे हैं. राजस्थान के अलावा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हरियाणा समेत देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु श्याम नगरी में पहुंच रहे हैं. भक्तों की सुविधाओं के लिए मंदिर कमेटी की ओर से कई व्यवस्थाएं की गई हैं. भक्तों के लिए पानी और छाया की व्यवस्था की गई है. खाटू श्याम बाबा के दरबार में आने वाली पदयात्रियों का भी मार्ग में कई जगह स्वागत किया जा रहा है. खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.