हैदराबाद: नवंबर का महीना जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा ठंड का प्रकोप भी बढ़ता जाएगा. जानकारी के मुताबिक कई मैदानी राज्यों में अभी ठंडी का इंतजार किया जा रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में ही सर्दी का असर दिखना शुरू हो जाएगा. विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में पारा गिरने लगेगा.
विभाग ने यह भी बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के चलते भारत के दक्षिण राज्यों में बरसात का दौर जारी रहेगा. मंगलवार को जम्मू कश्मीर में बर्फबारी भी हुई. इसका असर मैदानी भागों में देखा गया. मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह के अंत तक अच्छी खासी ठंड शुरू हो जाएगी. वहीं, कई राज्यों में रात का पारा तेजी से गिरने भी लगा है. कहीं-कहीं घने कोहरे की भी सूचना मिली है. इससे इतर दक्षिण भारतीय राज्यों तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और गोवा में बारिश लगातार जारी है.
#WATCH | A blanket of smog covered several parts of Assam's Nagaon district.
— ANI (@ANI) November 13, 2024
(Visuals from Samaguri area in Nagaon district) pic.twitter.com/5lBYqY4NqU
राजधानी दिल्ली में बहुत जल्द मौसम करवट लेने वाला है. विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि दिल्ली और इससे सटे राज्यों में ठंड सुबह-शाम अपना असर दिखाना शुरू कर देगी. दिन में धूप हल्की होगी. वहीं, रात में लोगों को कंबल ओढ़ना पड़ सकता है. जानकारी के मुताबिक दिन का तापमान अभी तक 30 डिग्री. के आसपास बना हुआ है. वहीं, यही पारा 16 डिग्री. तक गिर जाता है.
#WATCH पंजाब: बठिंडा शहर में रात के समय धुंध की चादर देखी गई। pic.twitter.com/6E0VIGd7Hr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2024
मौसम विभाग ने यह भी बताया कि बंगाल की खाड़ी में लगातार हलचल हो रही है. यहां कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इससे सटे राज्यों आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु. गोवा में जमकर बारिश होगी.
पढ़ें: मौसम विभाग का अलर्ट: जल्द पड़ने वाली है कड़कड़ाती ठंड, बारिश के साथ पड़ेगा कोहरा