राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला, 26 जिला कलेक्टरों ने जारी किए आदेश - Rajasthan School Timing Changed

School Timing Changed : उत्तर भारत सहित देश के कई राज्यों में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है. जिसके चलते कई राज्यों में छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है. वहीं, कई राज्यों में स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है. राजस्थान में भी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है. यहां सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों के स्कूल का समय सुबह 7:30 से 11:00 बजे तक रहेगा.

स्कूलों का समय बदला
स्कूलों का समय बदला (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 9, 2024, 6:35 AM IST

जयपुर. प्रदेश में भीषण गर्मी की वजह से 26 जिलों में विद्यालय समय में परिवर्तन और अवकाश के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं. आदेशों के अनुसार सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों के स्कूल का समय सुबह 7:30 से 11:00 तक रहेगा. जबकि अजमेर और बीकानेर में कक्षा 1 से 12वीं तक कक्षाओं का समय दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा. इसके अलावा कुछ जिलों में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों का स्कूल का समय यथावत रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. हालांकि ये आदेश सिर्फ स्कूली छात्रों पर लागू होंगे. स्कूल स्टाफ और शिक्षकों का समय यथावत रहेगा.

प्रदेश में भीषण गर्मी से लोगों के हलक सूख रहे हैं. सूर्य का तपिश इतनी तेज है कि लोग अब सिर्फ जरूरी कामों के लिए बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में स्कूली छात्रों को इस तेज गर्मी की वजह से परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके चलते माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से स्कूलों के समय में बदलाव करने के लिए जिला कलेक्टरों को आदेश जारी किए गए. साथ ही निर्देशित किया गया कि विद्यालयों के दूसरे प्रशासनिक कार्य संचालन बाधित न हो इसे ध्यान में रखते हुए जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के समन्वय स्थापित करते हुए ये आदेश जारी किया जाए. जिसके बाद प्रदेश के 26 जिला कलेक्टरों ने विद्यालयों के समय परिवर्तन और अवकाश के संबंध में आदेश जारी किए हैं.

पढ़ें: कोटा संभाग के स्कूलों में मोबाइल के यूज पर पाबंदी, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश

अजमेर, जैसलमेर, भीलवाड़ा, करौली, जोधपुर ग्रामीण, नागौर, पाली, बाड़मेर, अनूपगढ़, टोंक, दौसा, केकड़ी, चूरु, गंगापुर सिटी, बीकानेर, भरतपुर, शाहपुरा, कोटा, जोधपुर, झुंझुनू, हनुमानगढ़, बालोतरा, श्रीगंगानगर, डीडवाना-कुचामन, ब्यावर ओर झालावाड़ जिलों के जिला कलेक्टरों ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पहली से 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल समय में परिवर्तन किया है. कहीं 9 से 11 मई तक अवकाश और 13 मई से सत्र के अंत तक विद्यालय का समय सुबह 7:30 से 11:00 तक रखने के आदेश जारी किए हैं. हालांकि स्पष्ट किया गया है कि कुछ जिलों में कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों का समय पहले की तरह ही रहेगा. इसी तरह विद्यालय के सभी स्टाफ और संचालित परीक्षाओं का समय भी यथावत रहेगा. आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी भी विद्यालय की ओर से आदेशों की अवहेलना की गई, तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. हालांकि जयपुर जिला कलेक्टर ने इस संबंध में अब तक किसी तरह के आदेश जारी नहीं किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details