जयपुर.आखिरकार लंबे समय के बाद राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर में अपनी क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत कर दी है. शनिवार को पीएस एकेडमी और राजस्थान रॉयल्स के बीच एमओयू साइन हुआ.पीएस एकेडमी का संचालन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पंकज सिंह की ओर से किया जा रहा है और रिंग रोड जयपुर के समीप स्थित पीएस एकेडमी में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी एकेडमी की शुरुआत की है.
इस मौके पर राजस्थान रॉयल्स टीम के सीईओ जैक लूच, राजस्थान रॉयल्स एकेडमी की ग्लोबल कोच सिद्धार्थ लाहिड़ी, राजस्थान रॉयल्स टीम के तेज गेंदबाज नान्द्रे बर्गर, भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज पंकज सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे. आरआर एकेडमी के ग्लोबल कोच सिद्धार्थ लाहिड़ी ने बताया कि भारत के अलावा राजस्थान रॉयल्स ने विदेशों में भी एकेडमी खोली है, जिसमें न्यूयॉर्क भी शामिल है. हमारी कोशिश रहेगी कि जयपुर में जो एकेडमी राजस्थान रॉयल्स की ओर से शुरू की गई है, वहां से अधिक से अधिक खिलाड़ियों को तराशा जाए. उन्होंने कहा कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ही एक ऐसी टीम है, जो युवाओं को सबसे ज्यादा मौका दे रही है. इस समय टीम में यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल जैसे कम उम्र क खिलाड़ी खेल रहे हैं.