अजमेर :राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बुधवार को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी. ये परीक्षाएं 17 अगस्त, 2025 से 12 अक्टूबर, 2025 तक के बीच होंगी. परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम अब जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन आगामी दिनों में होने जा रहा है. बुधवार को आयोग ने छह विभिन्न परीक्षाओं की तिथि जारी की है.
उन्होंने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी व संचार विभाग की एनालिस्ट कम प्रोग्रामर / उपनिदेशक प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन 17 अगस्त 2025 को होगा. खान व भूविज्ञान विभाग की भू वैज्ञानिक प्रतियोगी परीक्षा 2024 और सहायक खनिज अभियंता प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन 31 अगस्त 2025 को होगा.
इसे भी पढ़ें -अच्छी खबर : 1 हजार से अधिक पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी, अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान - RPSC Exam
वहीं, महिला व बाल विकास विभाग की संरक्षण अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन 7 सितंबर 2025 को होगा. इसी तरह कार्मिक ( क-4/2) विभाग की सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी ( प्रारंभिक ) परीक्षा 2024 ( सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और कृषि अभियांत्रिकी ) की परीक्षा का आयोजन 28 सितंबर 2025 को होगा.
इसके अलावा आर्थिक व सांख्यिकी विभाग की सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को होगा. उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से फिलहाल परीक्षा से संबंधित विस्तृत कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी नहीं किया गया है, लेकिन अब जल्द ही आयोग वेबसाइट पर विस्तृत कार्यक्रम जारी करेगा.