जयपुर.पिछले तीन साल से राज्य ओलंपिक संघ में चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ओलंपिक संघ में दो अलग-अलग कार्यकारिणी के सदस्य खुद को सही और दूसरे को नकली या फिर गैरकानूनी बता रहे हैं. साथ ही अब एक ओलंपिक संघ 23 जून को, जबकि दूसरा जुलाई माह में अपने चुनाव कराने की बात कह रहा है.
चरम पर वर्चस्व की जंग : प्रदेश में ओलंपिक संघ के चुनाव होने हैं, लेकिन इन चुनावों से पहले लड़ाई असली और नकली की शुरू हो गई है. करीब चालीस साल तक राजस्थान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रहे जर्नादन सिंह गहलोत के निधन के बाद से ही ओलंपिक संघ में खींचतान चल रही है. इस बीच राज्य ओलंपिक संघों की ताकत को वोटिंग राइट हटाकर कम भी कर दिया गया हैं, लेकिन वर्चस्व की लड़ाई के बीच इन ओलंपिक संघ की रस्साकशी जारी है. ऐसे में खिलाड़ियों और खेल संघों के लिए इन ग्रुपों की लड़ाई अनसुलझी पहेली बन गई है.
इसे भी पढ़ें -ओलिंपिक संघ की राजनीति का असर: दो गुटों में बंटा राजस्थान ओलंपिक संघ, वोटिंग के अधिकार पर संशय बरकरार
बिलियर्ड्स और स्नूकर ओलंपिक खेल नहीं :एक तरफ ओलंपिक संघ खुद को सही बता रहा है. वो अजीत सिंह की अध्यक्षता वाला ग्रुप है, जिसमें मुख्य रूप से अरुण सारस्वत बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. इस ग्रुप का दावा है कि अनिल व्यास गुट की ओर से जो बैठक बुलाई गई, वो अवैध है और उनके पास बहुमत नहीं हैं. जारी वोटर लिस्ट में 22 राज्य खेल संघों को संबद्ध बताया गया है, जिसमें 4 राज्य खेल संघ के पदाधिकारी के नाम ही नहीं दर्शाए गए हैं . बाकी 18 राज्य खेल संघों में नेटबॉल, हैंडबॉल, टेबल टेनिस संघ विवादित सूची में शामिल है, जिनका कोई औचित्य नहीं है. जबकि संविधान के अनुसार बिलियर्ड्स और स्नूकर ओलंपिक खेल नहीं हैं.
जुलाई में चुनाव कराने की बात :राजस्थान भारॉतोलन संघ राजस्थान कायाकिंग कनोइंग संघ, हॉकी राजस्थान और साइकलिंग संघ के वोटर लिस्ट में दर्शाए पदाधिकारी के नाम गलत है. इस ग्रुप ने रविवार को बुलाई बैठक को नियमानुसार और बहुमत वाला बताया. इसके आधार पर सभी सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से 23 जून को जयपुर में राजस्थान राज्य ओलंपिक संघ की साधारण सभा की बैठक करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही राजस्थान राज्य ओलंपिक संघ के आगामी चुनाव की तिथि की घोषणा कर चुनाव अधिकारी का नाम भी घोषित किया जाएगा. इस ग्रुप ने अपने वास्तविक होने का दावा करते हुए जुलाई में चुनाव कराने की बात कही है.