चूरू : जिले में चाइनीज मांझे की अवैध बिक्री जोर-शोर से जारी है, जिसके कारण न केवल बेजुबान जानवरों की मौत हो रही है, बल्कि दोपहिया वाहन चालकों को भी गंभीर चोटें आ रही हैं. जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने इस पर रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे. इसके तहत रविवार को सरदारशहर नगर परिषद की टीम को चाइनीज मांझे की बिक्री की सूचना मिली, जिसके बाद टीम ने शहर के वार्ड 28 में कार्रवाई के लिए छापा मारा.
तहसीलदार प्रहलाद पारीक ने जानकारी दी कि जिस घर में चाइनीज मांझे के स्टॉक की सूचना थी, नगर परिषद की टीम वहां कार्रवाई के लिए पहुंची तो घर के पुरुषों और महिलाओं ने लाठी और पत्थरों से टीम पर हमला कर दिया. इसमें नगर परिषद के एक कर्मचारी हरि हर सैनी को चोटें आई हैं, जिन्हें तुरंत राजकीय अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा और घर के अंदर से बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा जब्त किया. ये कार्रवाई नगर परिषद के जेईएन सीताराम मीणा के नेतृत्व में की गई थी. तहसीलदार ने बताया कि आरोपियों प नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- चूरूः चाइनीज मांझे से युवक का कटा गला, प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से हो रही बिक्री
चाइनीज मांझे से युवक का गला कटा : एक दिन पहले सादुलपुर में चाइनीज मांझे के कारण बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया. युवक का गला उस समय कट गया जब वह बाइक पर हिसार रोड से गुजर रहा था. चाइनीज मांझा उसकी गर्दन में उलझ गया, जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा. आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए युवक का गला मांझे से निकाला और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने युवक के गले पर 16 टांके लगाए. यदि मांझा उसकी गर्दन में और गहराई से फंस जाता, तो युवक की जान भी जा सकती थी. युवक की पहचान बंटी पुत्र छगनलाल निवासी लीलकी बिजली निगम कार्यालय के कर्मचारी के रूप में हुई है.