ETV Bharat / state

मेहंदीपुर बालाजी में चेन स्नेचरों का आतंक, राह चलती महिला के गले से छीना सोने का आभूषण - CHAIN SNATCHING IN DAUSA

दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश झपट्टा मारकर महिला के गले से सोने का पैंडल छीनकर ले गए.

chain snatching in dausa
मेहंदीपुर बालाजी थाना (ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 12, 2025, 2:14 PM IST

दौसा: जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में सोमवार रात को बाइक सवार चेन स्नेचरों का आतंक देखने को मिला. बाइक सवार चेन स्नेचर राह चलती एक महिला के गले से सोने का पैंडल तोड़कर ले गए. अचानक हुए घटनाक्रम के बाद घबराई महिला ने चिल्लाकर लोगों को घटना के बारे में बताया, लेकिन आसपास रहने वाले लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही लुटेरे वारदात को अंजाम देकर भाग गए. वहीं, राह चलती महिला के साथ हुई इस चेन स्नेचिंग की वारदात के बाद स्थानीय महिलाओं में भी भय का माहौल है.

जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के पाडली गांव की पीड़िता महिला प्रियंका ने बताया कि वह अपने खेत से अपने घर की तरफ जा रही थी. तभी बालाजी मोड़ के फ्लाईओवर के पास दो बाइकों पर सवार होकर कुछ लोग आए. उन्होंने बाइक धीमी कर गले में झपट्टा मारा. इनमें से एक युवक ने गले में पहना सोने का पैंडल छीन लिया. इसके बाद बदमाश मानपुर की ओर भाग गए.

पढ़ें: मोबाइल और चेन स्नेचिंग की घटना होने पर अब थानाधिकारी को मौके पर पहुंचना होगा

कई जगह दिया चेन स्नेचिंग की वारदात: अचानक हुए घटनाक्रम से महिला घबरा गई, उसने चिल्लाकर लोगों को इस घटनाक्रम के बारे में बताया, लेकिन तब तक बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. इसके बाद पीड़िता महिला के परिजनों ने घटना की जानकारी मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस को दी.

थाना प्रभारी प्रधान ने बताया कि बदमाशों ने महिला के गले पर पैंडल छीनने के लिए झपट्टा मारा था. बदमाश पैंडल छीनकर ले गए. इस बारे में हमें अभी नहीं बताया गया है. हालांकि, सोमवार रात से ही चेन स्नेचरों की तलाश के लिए आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है. ऐसे में कई जगह बाइक सवार बदमाश कैमरे में कैद हुए हैं, लेकिन अभी उनका चेहरा साफ नहीं हो पाया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पता चला है कि इन बदमाशों ने महावीरजी और नादौती में भी महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों की तलाश की जा रही है. जल्द ही बाइक सवार चेन स्नेचरों को गिरफ्तार किया जाएगा.

दौसा: जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में सोमवार रात को बाइक सवार चेन स्नेचरों का आतंक देखने को मिला. बाइक सवार चेन स्नेचर राह चलती एक महिला के गले से सोने का पैंडल तोड़कर ले गए. अचानक हुए घटनाक्रम के बाद घबराई महिला ने चिल्लाकर लोगों को घटना के बारे में बताया, लेकिन आसपास रहने वाले लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही लुटेरे वारदात को अंजाम देकर भाग गए. वहीं, राह चलती महिला के साथ हुई इस चेन स्नेचिंग की वारदात के बाद स्थानीय महिलाओं में भी भय का माहौल है.

जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के पाडली गांव की पीड़िता महिला प्रियंका ने बताया कि वह अपने खेत से अपने घर की तरफ जा रही थी. तभी बालाजी मोड़ के फ्लाईओवर के पास दो बाइकों पर सवार होकर कुछ लोग आए. उन्होंने बाइक धीमी कर गले में झपट्टा मारा. इनमें से एक युवक ने गले में पहना सोने का पैंडल छीन लिया. इसके बाद बदमाश मानपुर की ओर भाग गए.

पढ़ें: मोबाइल और चेन स्नेचिंग की घटना होने पर अब थानाधिकारी को मौके पर पहुंचना होगा

कई जगह दिया चेन स्नेचिंग की वारदात: अचानक हुए घटनाक्रम से महिला घबरा गई, उसने चिल्लाकर लोगों को इस घटनाक्रम के बारे में बताया, लेकिन तब तक बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. इसके बाद पीड़िता महिला के परिजनों ने घटना की जानकारी मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस को दी.

थाना प्रभारी प्रधान ने बताया कि बदमाशों ने महिला के गले पर पैंडल छीनने के लिए झपट्टा मारा था. बदमाश पैंडल छीनकर ले गए. इस बारे में हमें अभी नहीं बताया गया है. हालांकि, सोमवार रात से ही चेन स्नेचरों की तलाश के लिए आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है. ऐसे में कई जगह बाइक सवार बदमाश कैमरे में कैद हुए हैं, लेकिन अभी उनका चेहरा साफ नहीं हो पाया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पता चला है कि इन बदमाशों ने महावीरजी और नादौती में भी महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों की तलाश की जा रही है. जल्द ही बाइक सवार चेन स्नेचरों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.