सवाई माधोपुर: रणथंभौर नेशनल पार्क में रविवार से एक अनूठी योजना की शुरुआत की गई है. रणथंभौर नेशनल पार्क के मुख्य वन संरक्षक अनूप केआर ने बाघ रक्षक योजना को हरी झंडी दिखाते हुए दो कैंटर में सवार सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को निशुल्क रूप से रणथंभौर नेशनल पार्क के भ्रमण पर भेजा. हालांकि, इस योजना की नींव 1 वर्ष पूर्व तत्कालीन मुख्य वन संरक्षक पी. काथिरवेल द्वारा रखी गई थी, लेकिन योजना कुछ ही दिन में दम तोड़ गई थी.
उसके बाद एक बार फिर से इस योजना को पुनर्जीवित करते हुए विधिवत रूप से रविवार से शुभारंभ किया गया है. जहां पर एक सप्ताह में चार दिन सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को निशुल्क रूप से रणथंभौर नेशनल पार्क के भ्रमण पर भेजा जाएगा, जिससे विद्यार्थी रणथंभौर नेशनल पार्क की वन संपदा, वन संरक्षण तथा वन्यजीवों के बारे में गहनता से जानकारी प्राप्त कर सकें और आने वाले समय में इनके संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें.
इस अवसर पर वन भ्रमण जाने वाले विद्यार्थियों को कपड़े के कैरी बैग भी वितरित किए गए और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का आह्वान किया गया. मुख्य वन संरक्षक अनूप केआर ने कहा कि बाघ रक्षक योजना को हमने दोबारा नया रूप देकर शुरू किया है. बच्चों के लिए रणथंभौ के बारे में बताने के लिए भी एक अलग से ग्रुप तैयार किया जाएगा, क्योंकि यही बच्चे आगे चलकर पार्क के संरक्षक के रूप में काम करेंगे.