ETV Bharat / state

रिटायर्ड IAS अधिकारी के साथ बस कंडक्टर ने की मारपीट, आरोपी निलंबित - CONDUCTOR BEAT UP THE RETIRED IAS

जयपुर के कानोता में बस कंडक्टर ने रिटायर्ड IAS अधिकारी से मारपीट की. JCTSL ने कंडक्टर को निलंबित किया. पुलिस जांच में जुटी.

conductor beat up the retired IAS
रिटायर्ड IAS अधिकारी से मारपीट (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 12, 2025, 5:05 PM IST

बस्सी (जयपुर ग्रामीण): जिले के कानोता इलाके में लो फ्लोर बस में यात्रा कर रहे एक वरिष्ठ नागरिक के साथ बस कंडक्टर द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. पीड़ित व्यक्ति रिटायर्ड IAS अधिकारी बताया जा रहा है. पीड़ित ने कंडक्टर के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

घटना के बारे में कानोता थाना प्रभारी उदय सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार 75 वर्षीय पीड़ित एसएमएस अस्पताल से बस में बैठकर कानोता जा रहे थे और उन्होंने कानोता का टिकट भी लिया था. रास्ते में उन्हें नींद की झपकी आ गई. जैसे ही बस कानोता से रवाना हुई, उनकी नींद खुल गई. उन्होंने बस को रोकने के लिए कंडक्टर से अनुरोध किया, लेकिन कंडक्टर ने बस नहीं रोकी.

रिटायर्ड IAS अधिकारी से मारपीट (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- पुलिसकर्मियों पर वकील से मारपीट का आरोप, रोड किया जाम, पुलिस अधिकारियों ने करवाया समझौता

आरोपी कंडक्टर निलंबित : इसके बाद कडंक्टर ने पीड़ित बुजुर्ग के साथ अभद्रता की और मारपीट करना शुरू कर दिया. इस घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. मामला सामने आने के बाद JCTSL प्रबंधन ने आरोपी कंडक्टर घनश्याम शर्मा को निलंबित कर दिया है. निलंबन के दौरान कंडक्टर का मुख्यालय बगराना आगार रहेगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

बस्सी (जयपुर ग्रामीण): जिले के कानोता इलाके में लो फ्लोर बस में यात्रा कर रहे एक वरिष्ठ नागरिक के साथ बस कंडक्टर द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. पीड़ित व्यक्ति रिटायर्ड IAS अधिकारी बताया जा रहा है. पीड़ित ने कंडक्टर के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

घटना के बारे में कानोता थाना प्रभारी उदय सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार 75 वर्षीय पीड़ित एसएमएस अस्पताल से बस में बैठकर कानोता जा रहे थे और उन्होंने कानोता का टिकट भी लिया था. रास्ते में उन्हें नींद की झपकी आ गई. जैसे ही बस कानोता से रवाना हुई, उनकी नींद खुल गई. उन्होंने बस को रोकने के लिए कंडक्टर से अनुरोध किया, लेकिन कंडक्टर ने बस नहीं रोकी.

रिटायर्ड IAS अधिकारी से मारपीट (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- पुलिसकर्मियों पर वकील से मारपीट का आरोप, रोड किया जाम, पुलिस अधिकारियों ने करवाया समझौता

आरोपी कंडक्टर निलंबित : इसके बाद कडंक्टर ने पीड़ित बुजुर्ग के साथ अभद्रता की और मारपीट करना शुरू कर दिया. इस घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. मामला सामने आने के बाद JCTSL प्रबंधन ने आरोपी कंडक्टर घनश्याम शर्मा को निलंबित कर दिया है. निलंबन के दौरान कंडक्टर का मुख्यालय बगराना आगार रहेगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.