जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण मामले पर जजमेंट देते हुए कहा कि किशोर अवस्था में किसी अपराध को लेकर किशोर न्यायालय ने दोषमुक्त घोषित कर दिया तो उसे पढ़ने लिखने एवं नौकरी करने का पूरा अधिकार है. पूर्व के दोष मुक्त प्रकरण के आधार पर सरकारी नौकरी से वंचित नही किया जा सकता है. जस्टिस डॉ पुष्पेन्द्र सिंह भाटी की एकलपीठ ने याचिकाकर्ता जितेन्द्र मीणा की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए महत्वपूर्ण आदेश पारित किया है. साथ ही कहा कि यदि अन्यथा अयोग्य नहीं है तो याचिकाकर्ता को पुलिस कांस्टेबल पर समस्त परिलाभ के साथ नियुक्त प्रदान की जाए.
याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता कैलाश जांगिड़ व मोहन सिंह शेखावत ने याचिका में बताया कि याचिकाकर्ता ने विज्ञप्ति 4 दिसम्बर 2019 के तहत पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आवेदन किया था. आवेदन के बाद याचिकाकर्ता का चयन हो गया, लेकिन चयन आदेश के बाद 9 जुलाई 2021 को विभाग द्वारा यह कहते हुए चयन निरस्त कर दिया कि उसके विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज था. विभाग द्वारा चयन आदेश को निरस्त करने पर राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती दी गई.