जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने कुम्हेर के जहांगीरपुर में वर्ष 2005 में ग्राम पंचायत कोष से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण होने के बावजूद अब तक पीएचसी का संचालन नहीं करने को गंभीरता से लिया है. अदालत ने राज्य सरकार को शपथ पत्र पेश कर बताने को कहा है कि अब तक भवन को चिकित्सा विभाग को हस्तांतरित क्यों नहीं किया गया है. इसके साथ ही अदालत ने जिम्मेदार अधिकारियों व अतिक्रमण करने वालों पर की गई कार्रवाई की जानकारी भी मांगी है. सीजे एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस भुवन गोयल की खंडपीठ ने यह आदेश हरवीर सिंह व अन्य की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.
याचिका में अधिवक्ता निखिलेश कटारा ने अदालत को बताया कि जहांगीरपुर में वर्ष 2005 में पंचायत के फंड से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण किया गया था. करीब दो दशक बीतने के बाद भी भवन को स्वास्थ्य विभाग को नहीं दिया गया है. इसके चलते यहां स्वास्थ्य केन्द्र संचालित नहीं हुआ है. वहीं, दूसरी ओर कुछ लोगों ने भवन में अवैध कब्जा कर लिया है. तहसीलदार के आदेश पर गत 25 जनवरी को मौका निरीक्षण में कुछ लोग यहां निर्माण करते पाए गए थे.