राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू उपचुनाव : सीएम भजनलाल बोले- कांग्रेस की लूट और झूठ का होगा खात्मा, '370' पर कही ये बड़ी बात - RAJASTHAN BY ELECTION 2024

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को झुंझुनू में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे और कांग्रेस पर जमकर निशाना साध. उन्होंने अनुच्छेद 370 पर बड़ी बात कही.

Rajasthan By Election 2024
झुंझुनू में सीएम भजनलाल शर्मा (Photo ETV Bharat Jhunjhunu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 9, 2024, 5:51 PM IST

Updated : Nov 9, 2024, 6:24 PM IST

झुंझुनू. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को दिग्गज ओला परिवार के घर झुंझुनू में हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि झुंझुनू में उन्हें हवा के बदलने का अहसास हो रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुल्क के मालिक यहां की 'जनता' को भिखारी बना दिया और जो भिखारी थे, उन्हें आबाद कर दिया. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लूट और झूठ की पार्टी को अब मौका देना बंद कर देना चाहिए. लोकसभा चुनाव में आरक्षण की बात करने वाले क्या लोकसभा चुनाव के बाद आपके पास आए. जब-जब चुनाव आते हैं, ये झूठ की राजनीति करते हैं. कभी जाति के नाम पर बांटते हैं, तो कभी किसी और नाम से.

झुंझुनू में सीएम की चुनावी सभा (Video ETV Bharat Jhunjhunu)

पढ़ें: सीएम भजनलाल के बिगड़े बोल, कहा- राहुल गांधी के 'पापा' भी नहीं वापस ला सकते धारा 370

सरकार की सालगिरह पर देंगे पूरा हिसाब:सुल्ताना गांव की जनसभा में मुख्यमंत्री शर्मा बोले कि हमारी सरकार को 11 महीने हुए हैं, जिस दिन हमारी सरकार को 1 साल होगा, तो उसका भी हिसाब हम आपको दे देंगे. उन्होंने कहा कि 70 साल तक वे (कांग्रेस) झूठ के पत्थर लगाते रहे और आप उन्हीं को तराशते रहे. 200 पेपर लीक करने वाले आज जेल में है. यह हमारी सरकार ने करके दिखाया था. मुख्यमंत्री बोले कि जुलाई के बजट में हमने 1 लाख युवाओं को नौकरी देने वादा किया था, जिसे पूरा करेंगे.

यमुना जल समझौते पर ये कहा:झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में यमुना जल को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पानी के लिए एमओयू किया है, लेकिन कांग्रेस ने कहा कि अगर ऐसा समझौता हुआ है, तो हरियाणा में हमारी सरकार आएगी, वह उसे रद्द कर देगी. मैंने कहा कि आप उस समझौते को रद्द तो तब करोगे, जब वहां आपकी सरकार आएगी. हमने कहा था यमुना का पानी तीनों जिलों को मिलेगा. अब सरकार हमारी है और हम वादा पूरा करेंगे. सीएम ने कहा कि वर्ष 2027 तक किसानों को दिन में बिजली देने का काम करेंगे.

कश्मीर में नहीं ला सकते अनुच्छेद 370: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 2 दिन पहले जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 वापस लेने के लिए इन्होंने विधानसभा में अराजकता की. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 वापस लेंगे, मुख्यमंत्री बोले कि झुंझुनू की धरती से मैं राहुल गांधी और उनके मित्रों को कहता हूं कि भारत मां पर लगे इस अनुच्छेद 370 रूपी कलंक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने उखाड़ फेंका था. अब राहुल गांधी और उनके पुरखे भी वापस आ जाएं तो अनुच्छेद 370 वापस नहीं ला सकते हैं.

परीक्षा में घोटालों पर भाजपा सरकार कर रही कार्रवाई:भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने सभा में कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव में एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि झुंझुनू जिला सर्वाधिक सैनिक देने वाला है. यहां शिक्षा का स्तर भी बहुत बढ़िया है. पिछले दिनों परीक्षा में जो घोटाले हुए हैं. भाजपा सरकार उन सभी जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई कर रही है.

बाइक रैली निकाली:चुनावी सभा में भाजपा नेताओं का जोरदार स्वागत किया गया. बाइक रैली निकाली गई. सभा स्थल पर सैकड़ों युवा पहुंचे. इस दौरान मंत्री अविनाश गहलोत, मंत्री सुमित गोदारा, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह, खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर और भारतीय जनता पार्टी के नेता बबलू चौधरी शामिल थे.

Last Updated : Nov 9, 2024, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details