अलवर: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र ने भाजपा पर उपचुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया. अलवर में मंगलवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पुलिस व प्रशासन रामगढ़ उपचुनाव में भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि सरकारी आती-जाती रहती है. उन्हें स्पष्ट होकर चुनाव कराना चाहिए.
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र ने आरोप लगाया कि रामगढ़ क्षेत्र रामगढ़ क्षेत्र में बेकसूर लोगों को घरों से उठाकर धारा 151 में गिरफ्तार कर चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है, जबकि उनके खिलाफ न तो कोई केस है न कोई मामले लंबित हैं. भाजपा क्षेत्र में डर व भय का माहौल बना रही है. रामगढ़ के चुनाव को भाजपा माहौल बनाकर दूसरे रूप में लड़ती है. यही प्रयास इनके रामगढ़ में हो रहे उपचुनाव में चल रहे हैं. आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बुधवार को होने वाले मतदान के दौरान भाजपा के लोग पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस को लगाकर कांग्रेस समर्थित मतदान केंद्रों पर वोटिंग को धीमा कराने का प्रयास करेंगे. ये लोग ईवीएम भी बंद करा सकते हैं.
पिछले तीन दिन में कांग्रेस की ओर से भारतीय चुनाव आयुक्त के मुख्य सचिव, डीजीपी, चुनाव पर्यवेक्षक सहित अन्य अधिकारियों को लिखित में प्रमाण के साथ सबूत सौंपे हैं. कांग्रेस पार्टी उम्मीद करती है कि रामगढ़ में फ्री व फेयर इलेक्शन होना चाहिए और प्रशासन से उम्मीद जताई कि वे चुनाव में पार्टी बनकर काम नहीं करेंगे. सरकार आती है चली जाती है, अगली आने वाली सरकार यह ध्यान रखेगी कि कौन अधिकारी पार्टी का कार्यकर्ता बनकर चुनाव को प्रभावित कर रहा है.
उन्होंने कहा कि उनके पास रामगढ़ उपचुनाव के अलावा असम व मध्य प्रदेश का प्रभार भी है. वहां पर भी भाजपा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. इसको लेकर असम में पार्टी की ओर से विरोध भी जताया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में हो रहे चुनाव को प्रभावित करने के लिए राजस्थान से रात को क्रिमिनल भेजे गए. भाजपा के इस हथकंडे को जनता जान चुकी है और जनता इस से डरने वाली नहीं है.
पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा ? : अलवर पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने कहा कि रामगढ़ में हो रहे उपचुनाव को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारी की गई है. किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर शिकायत को वेरिफाई कराया जा रहा है. अभी तक ऐसी कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली है. पुलिस की एसएसटी व एफएसटी टीम लगातार उपचुनाव क्षेत्र में राउंड लगा रही है.