जयपुर. राजस्थान में बीते 24 घंटे से मौसम के बदले मिजाज के बाद ज्यादातर इलाकों में बरसात के बाद तापमान कम हुआ है. शनिवार 28 दिसंबर को मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने प्रदेश के जयपुर, अजमेर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के अलावा कोटा और उदयपुर के कुछ हिस्सों में बरसात ओलावृष्टि और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक गंगानगर, बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और अजमेर में बारिश और कुछ भागों में ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिन भर पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आएगा. रविवार से मौसम में बदलाव आएगा और बरसात का दौर काम होगा. जिसके बाद कुछ इलाकों में कोहरा छाया रहेगा.
शुक्रवार को यह रहा मौसम का हाल : राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने के साथ ही बारिश (मावठ) का दौर शुरू हो गया. इस दौरान झुंझुनूं, अलवर, चूरू, हनुमानगढ़ और सीकर जिले में बरसात के साथ ओले गिरे. कोटा संभाग में झालावाड़ के साथ कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि दर्ज की गई. वहीं उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ में बारिश के साथ ओले गिरे. अजमेर, नागौर, टोंक और भीलवाड़ा में भी कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की खबरें सामने आई. वहीं भरतपुर संभाग के धौलपुर में तेज बारिश के बाद कई कच्चे मकानों को नुकसान हुआ. जयपुर के अलावा दौसा और आसपास के इलाके में भी माध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई. दौसा में अचानक बदले मौसम से रातभर झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद बढ़ती सर्दी ने लोगों के धूजणी छुड़ा दी है.
शुक्रवार देर रात को अलवर जिले के कोटकासिम क्षेत्र में देर ओलावृष्टि हुई. इस दौरान बिलाहेडी, जखोपुर, नरवास, जाटुवास, आकोली सहित आसपास के गांवों में रात करीब 12 बजे ओलावृष्टि हुई. जिससे सरसों की फसल को भारी नुकसान को लेकर किसान परेशान हो गए. धौलपुर में सर्दी के साथ आफत की बारिश से कई मकान धराशायी हो गए. झालावाड़ जिले में भी मावठ का असर देखा गया. यहां हवाओं में घुली ठंडक के बीच सूर्य पर बादलों का पहरा रहा. इलाके में आज भी बारिश और कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. शुक्रवार को यहां पांच पहाड़ी इलाके में देर रात 2 इंच बारिश हुई. उधर बारां में बारिश के बाद कोहरे की आगोश में आए शहर की सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम रही. वहीं नीमकाथाना में 25 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा पिलानी में 11.01, चूरू में 8 मिलीमीटर पानी गिरा. पाली में बारिश के बाद कोहरे का असर देखा गया है. यहां विजिबिलिटी 50 मीटर के आसपास रह गई है.
जयपुर में बदला मौसम का मिजाज : राजधानी जयपुर में शनिवार सुबह बादल छाए रहे, जिसके कारण सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम रही. गुलाबी शहर की सड़कों पर लोग वाहनों में लाइट जलाकर चलते हुए नजर आए. सुबह 9:00 बजे तक राजधानी की सड़कों पर विजिबिलिटी 100 मीटर के आसपास रही. बीती रात हुई बरसात के बाद रोजमर्रा के मुकाबले सड़कों पर आवाजाही भी काफी कम रही. बीते दो दिनों से जयपुर में सूरज नहीं निकला है. शुक्रवार को जयपुर में 7 मिलीमीटर के आसपास बारिश रिकार्ड की गई. जिले के चौमूं इलाके में कोहरे का असर दिखा. कल हुई बारिश के बाद छाई धुंध से वाहन चालकों को लाइट का प्रयोग करना पड़ा है. आसमान में बादल छाने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
9 जनवरी तक सामान्य रहेगी सर्दी : मौसम विभाग ने शनिवार को बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर और जालौर जिले को छोड़कर प्रदेश भर में येलो अलर्ट जारी किया है. जिसके तहत घने कोहरे के साथ-साथ मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना रहेगी. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 9 जनवरी तक प्रदेश में सर्दी सामान्य रहने का अनुमान जताया है. विभाग के मुताबिक इस बीच न्यूनतम-अधिकतम तापमान औसत के आसपास रहने की संभावना है. हालांकि 31 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच कोल्ड-वेव चलने की भी आशंका है. फिलहाल 29 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने के बाद मौसम शुष्क बना रहेगा और प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे की आशंका रहेगी.